Monday, September 22, 2025
25.5 C
Surat

World Photography Day: फोटोग्राफी का शौक है? तो उदयपुर आएं, यहां का हर कोना दिल को छू लेने वाला है फ्रेम


Last Updated:

World Photography Day: उदयपुर, जिसे “झीलों की नगरी” कहा जाता है, हर फ्रेम में नया जीवन भरने वाला शहर है. फतेहसागर, पिछोला और स्वरूप सागर जैसी झीलों की चमकती सतहें, पानी में उतरती धूप, बोट्स की परछाइयां और आसमान में उड़ते पक्षी, ये सब मिलकर फोटोग्राफरों को स्वप्निल अवसर देते हैं. वहीं, सिटी पैलेस, सज्जनगढ़ किला और जग मंदिर जैसे ऐतिहासिक स्थल अपनी अद्भुत वास्तुकला से हर शॉट में गहराई और कहानी जोड़ते हैं. सूर्योदय और सूर्यास्त दृश्य फोटोग्राफी में एक मनोहर मूड जोड़ते हैं.

news 18

अगर आपको भी फोटोग्राफी का शौक है, तो उदयपुर शहर आपके लिए किसी खजाने से कम नहीं है. राजस्थान का यह शहर न केवल अपने ऐतिहासिक महत्व के लिए जाना जाता है, बल्कि इसकी प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक विरासत फोटोग्राफरों के कैमरे में जीवन भर के लिए कैद हो जाने लायक है.

photography

उदयपुर को ‘झीलों की नगरी’ कहा जाता है और यहां की हर झील अपने आप में एक कहानी बयां करती है. फतेह सागर, पिछोला, स्वरूप सागर जैसी झीलें सूरज की किरणों में जब चमकती हैं, तो वह नज़ारा किसी भी फोटोग्राफर के लिए किसी सपने से कम नहीं होता. झील किनारे बैठी बोट्स, झील में उतरती धूप की परछाई और आसमान में उड़ते पक्षी, ये सब कुछ एक अद्भुत फ्रेम बनाते हैं.

news 18

इतिहास में रुचि रखने वाले फोटोग्राफर्स के लिए भी उदयपुर किसी स्वर्ग से कम नहीं. सिटी पैलेस, सज्जनगढ़ किला, बगोर की हवेली, करणी माता मंदिर और जग मंदिर जैसे ऐतिहासिक स्थल न केवल वास्तुकला के शानदार उदाहरण हैं, बल्कि हर कोण से बेहतरीन फोटोग्राफी का मौका देते हैं. इन जगहों की बनावट, नक्काशी, और दीवारों पर बने चित्र फोटोज में गहराई और कहानी जोड़ते हैं.

news 18

मानसून में जब पहाड़ियों पर हरियाली छा जाती है, तो सज्जनगढ़, बड़ी की पहाड़ियां और बामनिया कुण्ड जैसे स्थान किसी पेंटिंग की तरह नजर आते हैं.सूर्योदय और सूर्यास्त के समय यहां की तस्वीरें स्वाभाविक रूप से बेहद खूबसूरत बन जाती हैं.

news 18

फोटोग्राफी शिक्षक और एक्सपर्ट्स का मानना है कि उदयपुर का हर कोना कुछ कहता है. चाहे वो पुरानी गलियों की दीवारें हों या हाथ से बने रंग-बिरंगे दरवाजे सबमें एक विशेष आकर्षण है.

news 18

उदयपुर की लोक संस्कृति अपने आप में बेहद खास है. यहां की वेशभूषा और स्थानीय जीवनशैली भी फोटोज में विविधता लाने का कार्य करती हैं.यही वजह है कि दुनिया भर के पर्यटक यहां खींचे चले आते है.

news 18

उदयपुर एक ऐसा शहर है जहां नज़ारे खुद तस्वीर बनने को बेताब रहते हैं.प्रोफेशनल फोटोग्राफर हों या फिर शौकिया कैमरा थामने वाले  हर किसी के लिए यह शहर एक अनुभव है, जिसे फ्रेम में कैद करना अपने आप में एक कला है.

homelifestyle

झीलों से लेकर हवेलियों तक, फोटोग्राफर्स के लिए जन्नत है राजस्थान का यह शहर


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-udaipur-photography-heaven-city-of-lakes-palaces-street-life-cultural-framing-like-a-dream-local18-9524862.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img