Home Astrology आज का कन्या राशिफलः धनु में चन्द्रमा का संचार, किस्मत लेगी बड़ा...

आज का कन्या राशिफलः धनु में चन्द्रमा का संचार, किस्मत लेगी बड़ा मोड़, संभलकर चलें वरना… जानें कैसा रहेगा दिन – Jharkhand News

0


Last Updated:

Aaj ka Kanya Rashifal 23 Nov: धनु राशि में चंद्रमा संचार कर रहा है. व्यापार करने वाले कन्या राशि के जातकों को जबरदस्त लाभ और विस्तार के अवसर मिलेंगे, जिससे आत्मविश्वास बढ़ेगा. नौकरीपेशा लोगों को ऑफिस के षड्यंत्रों से बचकर रहना होगा. सफलता के लिए आज मन और वाणी पर नियंत्रण रखना, तथा सूर्य देव को अर्घ्य देना शुभ रहेगा.

ख़बरें फटाफट

देवघर: आज का दिन (23 नवंबर 2025) मूल और पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र के प्रभाव में रहेगा, जबकि चंद्रमा धनु राशि में संचार करेगा. देवघर के ज्योतिषी नंद किशोर मुद्गल के अनुसार, आज का दिन कन्या राशि के जातकों के लिए सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह के प्रभावों से भरा रहेगा, जिसके लिए मन और वाणी पर नियंत्रण रखना आवश्यक है.

व्यापार में जबरदस्त लाभ के अवसर
आज के दिन व्यापार करने वाले जातकों के लिए जबरदस्त लाभ की स्थिति बन रही है. कारोबार में विस्तार होगा, जिससे आर्थिक लाभ मिलेगा और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. ज्योतिषी सलाह देते हैं कि लाभ के नए अवसर मिलेंगे, जिन्हें पहचानना और उनका फायदा उठाना महत्वपूर्ण है. हालांकि, कारोबार में आज किसी भी व्यक्ति पर आंख मूंदकर भरोसा करने से बचें, क्योंकि ऐसा करना नुकसानदेह साबित हो सकता है.

नौकरीपेशा लोगों के लिए सावधानी
कार्यक्षेत्र में कुछ अप्रत्याशित परिवर्तन हो सकते हैं, जिससे आपके पक्ष में आए बदलावों के कारण सहकर्मियों का मूड खराब हो सकता है. ऐसे में आपको अपने शांत व्यवहार से माहौल को सामान्य बनाए रखना होगा. आज ऑफिस में आपके महत्वपूर्ण काम अटक सकते हैं, जिससे बॉस की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है. सलाह दी जाती है कि ऑफिस के किसी भी षड्यंत्र में न फंसें, केवल अपने काम से मतलब रखें, और अपना कोई भी महत्वपूर्ण कार्य दूसरे के भरोसे न छोड़ें, वरना आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है.

मन और वाणी पर नियंत्रण आवश्यक
यद्यपि आज का दिन कुल मिलाकर शुभ रहने वाला है, लेकिन जातक को अपनी वाणी और मन पर नियंत्रण रखने की सख्त आवश्यकता है. आपका मन बीच-बीच में भटक सकता है, जो आपको गलत रास्ते पर ले जा सकता है. आज अपने गुस्से पर काबू रखें और व्यवहार में नियंत्रण बनाए रखें. यदि आप मन और वाणी को नियंत्रित रख पाते हैं, तो दिन आपके लिए शुभ साबित होगा.

आज भाई-बहनों के साथ प्यारभरा संबंध बना रहेगा, और मित्रों व स्वजनों से मुलाकात की संभावना है. आपको हर कार्य में सफलता मिलने की संभावना है. दूसरों की भलाई और सेवा का जो फल आप अब तक अर्जित करते आए हैं, उसका लाभ आज आपकी संतान को मिलेगा.

उपाय: आज सुबह स्नान कर भगवान सूर्य को अर्घ्य प्रदान करें और सूर्य देव के बीज मंत्र का जाप करें, ताकि दिन में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे.

Prashun Singh

मीडिया में 6 साल का अनुभव है. करियर की शुरुआत ETV Bharat (बिहार) से बतौर कंटेंट एडिटर की थी, जहां 3 साल तक काम किया. पिछले 3 सालों से Network 18 के साथ हूं. यहां बिहार और झारखंड से जुड़ी खबरें पब्लिश करता हूं.

मीडिया में 6 साल का अनुभव है. करियर की शुरुआत ETV Bharat (बिहार) से बतौर कंटेंट एडिटर की थी, जहां 3 साल तक काम किया. पिछले 3 सालों से Network 18 के साथ हूं. यहां बिहार और झारखंड से जुड़ी खबरें पब्लिश करता हूं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

कन्याः धनु में चन्द्रमा का संचार, किस्मत लेगी मोड़, संभलकर चलें वरना…


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-kanya-rashifal-23-november-today-virgo-horoscope-in-hindi-nakshatra-effect-brings-profit-in-business-caution-needed-for-jobholders-local18-ws-kl-9883554.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version