करौली. मकर राशि के जातकों के लिए 20 दिसंबर यानी आज का दिन बेहद शुभ संकेत लेकर आया है. आज मकर राशि वालों को अपने दिन की शुरुआत कृतज्ञता भाव के साथ करनी चाहिए. जीवन में अब तक जो कुछ भी प्राप्त हुआ है, उसके लिए ईश्वर और प्रकृति का धन्यवाद करना आज विशेष फलदायी रहेगा. संभव हो तो आज किसी जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता अवश्य करें, इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. आज का दिन खासतौर पर मकर राशि के विद्यार्थियों और प्रेम संबंधों में रहने वालों के लिए बेहद अनुकूल माना जा रहा है.
जयपुर की प्रसिद्ध ज्योतिषी डॉ. दीप्ति शर्मा के अनुसार आज मकर राशि के जातकों को मां भगवती का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त होगा. ऐसे में अब तक मिले हर अवसर और उपलब्धि के लिए कृतज्ञता प्रकट करना आवश्यक है. साथ ही आज अपने संसाधनों का एक छोटा सा हिस्सा जरूरतमंदों के लिए निकालना शुभ रहेगा.
व्यवसाय से जुड़े लोग करें ये काम
व्यवसाय से जुड़े मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन सामाजिक और पर्यावरणीय सरोकारों से जुड़ने का है. आप देश के विकास, पर्यावरण संरक्षण और मातृभूमि के प्रति आभार प्रकट करते हुए किसी जरूरतमंद की मदद कर सकते हैं. आज वृक्षारोपण, गौ-सेवा या सामाजिक सेवा से जुड़े कार्य करना विशेष पुण्यदायी रहेगा. जिस किसी को भी आज आपकी आवश्यकता हो, उसके साथ खड़े रहना आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा.
नौकरीपेशा वालों के लिए खास सलाह
नौकरीपेशा लोगों के लिए आज का दिन पुराने और लंबित कार्यों को निपटाने के लिए अनुकूल है. अपने विचारों को सकारात्मक रखें और नकारात्मक सोच को मन और मस्तिष्क में स्थान न दें. दिन की शुरुआत ध्यान से करना मानसिक शांति प्रदान करेगा.
विद्यार्थी जरूर करें ये काम
मकर राशि के विद्यार्थियों के लिए भी आज का दिन खास है. आज आपकी ऊर्जा स्तर काफी ऊंचा रहेगा. विद्यार्थी आज अपने भविष्य की योजना बना सकते हैं और किसी अनुभवी व्यक्ति या गुरु से प्रेरणा लेना लाभदायक रहेगा. अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए चरणबद्ध रणनीति तैयार करें.
ऐसा रहेगा वैवाहिक जीवन
विवाहित दंपती और प्रेम संबंधों में रहने वाले जातकों के लिए आज का दिन संबंधों को मजबूती देने वाला है. अपने पार्टनर के साथ किसी धार्मिक स्थल पर दर्शन करने जाएं. रिश्तों में शांति बनाए रखें और एक-दूसरे की भावनाओं को समझने का प्रयास करें. यदि आपका पार्टनर किसी परेशानी में है तो प्रतिक्रिया देने से पहले धैर्य रखें और समझदारी से व्यवहार करें.
स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऐसा रहेगा दिन
स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन थोड़ा सतर्क रहने का संकेत देता है. मानसिक तनाव के कारण पाचन तंत्र प्रभावित हो सकता है, इसलिए खान-पान और दिनचर्या पर विशेष ध्यान दें.
आज का सबसे खास उपाय
आज परमात्मा और धरती मां के प्रति आभार व्यक्त करें. किसी जरूरतमंद की सहायता करें और दिन की शुरुआत दान-पुण्य से करना शुभ रहेगा
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-makar-rashifal-20-december-today-capricorn-horoscope-in-hindi-success-in-career-study-love-warning-local18-ws-kl-9980900.html
