Last Updated:
Aaj Ka Tula Rashifal 20 December 2025: तुला राशि के जातकों के लिए 20 दिसंबर यानी आज का दिन महत्वपूर्ण बदलाव लेकर आया है. ग्रहों की स्थिति में आज बड़ा परिवर्तन देखने को मिल रहा है. चंद्रमा अब आपके तीसरे भाव यानी पराक्रम भाव में प्रवेश कर चुके हैं. यह भाव साहस, मेहनत, संवाद और छोटे प्रयासों का होता है.
अजमेर. तुला राशि के जातकों के लिए 20 दिसंबर यानी आज का दिन महत्वपूर्ण बदलाव लेकर आया है. ग्रहों की स्थिति में आज बड़ा परिवर्तन देखने को मिल रहा है. चंद्रमा अब आपके तीसरे भाव यानी पराक्रम भाव में प्रवेश कर चुके हैं. यह भाव साहस, मेहनत, संवाद और छोटे प्रयासों का होता है. ऐसे में आज का दिन आराम करने का नहीं बल्कि पूरी ऊर्जा के साथ कड़ी मेहनत करने का है. आज आलस छोड़ना होगा, तभी सफलता आपके कदम चूमेगी.
अजमेर के प्रसिद्ध ज्योतिषी हिमांशु दाधीच के अनुसार आज तीसरे भाव में चंद्रमा होने के कारण दिन भर भागदौड़ बनी रहेगी. ऑफिस, बिजनेस या किसी निजी काम को लेकर आपको लगातार एक्टिव रहना पड़ेगा. यदि आप कोई नया काम शुरू करने की सोच रहे हैं या किसी नए प्रोजेक्ट पर हाथ डालना चाहते हैं, तो आज का दिन शुभ संकेत दे रहा है. छोटी यात्राएं, मीटिंग्स या फील्ड वर्क से आपको फायदा मिल सकता है. खास बात यह है कि आज आपके छोटे भाई-बहन, दोस्त या करीबी सहयोगी आपके लिए मददगार साबित होंगे. उनकी सलाह और सहयोग से काम आसान होगा.
कैसा रहेगा आज का दिन
आज आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स काफी मजबूत रहेंगी. आप जो कहना चाहेंगे, उसे प्रभावी तरीके से दूसरों तक पहुंचा पाएंगे. इंटरव्यू, प्रेजेंटेशन, मीटिंग या बातचीत से जुड़े कामों में आज सफलता मिलने के योग हैं. लोग आपकी बातों से आसानी से प्रभावित होंगे. अगर किसी को मनाना है या अपनी बात रखनी है, तो आज का दिन आपके पक्ष में रहेगा.
लव लाइफ और रिश्ते कैसे होंगे
प्रेम जीवन की बात करें तो आज आपके पार्टनर का मूड थोड़ा डाउन रह सकता है. हो सकता है कि वे अपनी भावनाएं खुलकर व्यक्त न कर पाएं। ऐसे में आपको ही समझदारी दिखानी होगी. आज पहल आपको करनी पड़ेगी. प्यार, भरोसा और सपोर्ट से रिश्ते में मजबूती आएगी. अगर संभव हो तो कहीं बाहर घूमने जाने या साथ में समय बिताने का प्लान बनाएं. यह आपके रिश्ते के लिए संजीवनी का काम करेगा और आपसी दूरी कम होगी.
परिवार और सामाजिक जीवन
परिवार के साथ तालमेल सामान्य रहेगा, लेकिन व्यस्तता के कारण समय कम मिल सकता है। कोशिश करें कि बातचीत बनी रहे। दोस्तों से मुलाकात या फोन पर बातचीत मन को हल्का करेगी और नई ऊर्जा देगी.
आज जरूर करें ये उपाय
आज शनिवार का दिन है, जो शनि देव को समर्पित होता है. सूर्यास्त के बाद पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का चौमुखा दीपक जरूर जलाएं. यदि संभव हो तो किसी जरूरतमंद को काला कपड़ा या उड़द की दाल का दान करें. इस उपाय से शनि दोष शांत होगा और कार्यों में आ रही बाधाएं दूर होंगी.
About the Author
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-tula-rashifal-20-december-today-libra-horoscope-in-hindi-success-in-career-study-love-warning-local18-ws-kl-9980898.html
