Last Updated:
Benefits of Banyan Tree Milk for Skin Diseases: बरगद का दूध त्वचा रोगों और फोड़े-फुंसी के लिए एक प्रभावी आयुर्वेदिक उपचार है. इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो घावों को जल्दी भरने और संक्रमण को रोकने में मदद करते हैं. यह फटी एड़ियों के लिए भी बहुत फायदेमंद है.
प्राचीन आयुर्वेद में प्रकृति को सबसे बड़ा चिकित्सक माना गया है. हमारे आसपास मौजूद कई पेड़-पौधे ऐसे हैं जिनमें असाधारण औषधीय गुण पाए जाते हैं. इन्हीं में से एक है बरगद का पेड़, जिसे भारतीय संस्कृति में पूजनीय माना जाता है. बरगद का पेड़ न केवल धार्मिक महत्व रखता है बल्कि स्वास्थ्य की दृष्टि से भी बेहद लाभकारी है.
खासतौर पर इसके दूध को त्वचा संबंधी समस्याओं के लिए रामबाण माना जाता है. आयुर्वेदिक डॉक्टर चंद्रप्रकाश दीक्षित के अनुसार बरगद के पेड़ का दूध एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुणों से भरपूर होता है. यही कारण है कि इसका उपयोग फोड़ा, फुंसी, खुजली, दाद, खाज और अन्य चर्म रोगों में किया जाता रहा है.
ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी लोग त्वचा की छोटी-मोटी समस्याओं के इलाज के लिए बरगद के दूध पर काफी भरोसा करते हैं. बरगद का दूध विशेष रूप से फोड़ा-फुंसी को सुखाने में बहुत मदद करता है. जब किसी स्थान पर फोड़ा हो जाए या मवाद जमा हो जाए, तो वहां थोड़ी मात्रा में बरगद का दूध लगाने से संक्रमण कम होता है और घाव जल्दी भरने लगता है.
Add Bharat.one as
Preferred Source on Google
इसके अलावा बरगद का दूध दाद और खुजली जैसी समस्याओं में भी प्रभावी माना जाता है. इसमें मौजूद औषधीय तत्व त्वचा पर मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया और फंगस को खत्म करने में मदद करते हैं. यही वजह है कि पुराने समय से इसे चर्म रोगों के घरेलू उपचार के रूप में अपनाया जाता रहा है. हालांकि बरगद के दूध का उपयोग करते समय सावधानी बरतना बेहद जरूरी है.
यह दूध तीखा होता है और संवेदनशील त्वचा पर जलन पैदा कर सकता है. इसलिए इसे सीधे अधिक मात्रा में लगाने से बचना चाहिए. बेहतर होगा कि पहले इसे त्वचा के किसी छोटे हिस्से पर लगाकर पैच टेस्ट कर लें. किसी भी गंभीर या लंबे समय से चली आ रही त्वचा की समस्या में आयुर्वेदिक डॉक्टर से जानकारी और उचित सलाह लेकर ही इसका उपयोग करना चाहिए.
कुल मिलाकर कहा जाए तो बरगद का पेड़ प्रकृति की एक अनमोल देन है. इसका दूध त्वचा संबंधी कई समस्याओं में राहत देने का काम करता है. आयुर्वेद डॉक्टर की सलाह, सही जानकारी और पूरी सावधानी के साथ इसका उपयोग कर त्वचा को स्वस्थ रखा जा सकता है, जो कि काफी अच्छा और फायदेमंद साबित होता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-banyan-tree-milk-benefits-for-skin-diseases-ayurvedic-treatment-local18-9981096.html
