Home Astrology आम के पेड़ का मंगल ग्रह से है गहरा नाता, इसकी लकड़ी...

आम के पेड़ का मंगल ग्रह से है गहरा नाता, इसकी लकड़ी का दीपक जलाने से मिलते हैं कई लाभ, पंडित जी से जानें

0


हाइलाइट्स

आम के पेड़ का संबंध मंगल ग्रह से है.इसमें कामदेव का वास माना जाता है.

Aam Ki Lakdi Ka Diya : घर या बाहर किसी भी तरह की पूजा या धार्मिक अनुष्ठान में आपने आम की लकड़ी का उपयोग देखा होगा. इसे मुख्य रूप से पूजा-पाठ के हवन में शामिल भी किया जाता है. वहीं आम की पत्तियों को शुभ और मांगलिक कार्यों में प्रयोग किया जाता है. ऐसे में देखा जाए तो यह पूरा पेड़ ही कई तरह से शुभ और बड़े काम का है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, आम के पेड़ का संबंध मंगल ग्रह से है और इसमें कामदेव का वास माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यदि आप आम की लकड़ी से हर रोज अपने घर में दीया जलाते हैं तो यह आपको कई प्रकार के शुभफल दे सकता है. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

आम की लकड़ी से दीपक जलाने के प्रमुख लाभ इस प्रकार हैं
दूर होती है नकारात्मकता
जब आप आम के पेड़ की सूखी लकड़ी से घर में दीपक जलाते हैं तो इससे आपके घर में मौजूद नकारात्मकता खत्म होती है और सकारात्मकता आती है.

दूर होंगी अड़चनें
यदि आपके घर में किसी भी प्रकार के शुभ कार्यों में अड़चन या बाधाएं आ रही हैं तो आम के पेड़ की सूखी लकड़ी से दीपक जलाने से इसका भी निदान हो जाएगा.

सुखी होगा दाम्पत्य जीवन
यदि आप आम के पेड़ की सूखी लकड़ी का दीया जलाते हैं तो इससे कामदेव प्रसन्न होते हैं, जिससे आपके दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है.

घर में आएगी शुभता
चूंकि, आम का पेड़ मंगल ग्रह से संबंध रखता है ​इसलिए इसकी लकड़ी से दीया जलाने पर आपकी कुंडली में मंगल ग्रह मजबूत होगा और आपके घर में शुभता आएगी.

दूर होगी विवाह में आ रही बाधाएं
य​दि आपके विवाह में देरी हो रही है या कोई अड़चन आ रही है, खासतौर पर कुंवारी कन्याओं का तो ऐसे में आप आम की लकड़ी की दीया जलाएं, इससे विवाह जल्दी होने के योग बनने लगेंगे.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/benefits-of-lightning-lamp-by-mango-wood-aam-ki-lakdi-ka-deepak-jalane-ke-hain-kai-labh-8758945.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version