कहा जाता है रात में बाल नहीं कटवाना चाहिए.क्यों नहीं कटवाना चाहिए इसके पीछे कई कारण हैं.
Getting Haircut at Night Good or Bad : हिन्दू धर्म में व्यक्ति के जीवन को सही और व्यवस्थित रूप देने के लिए कई सारे नियम, परंपरा और प्रथाएं हैं. जो सदियों से चली आ रही हैं. कुछ प्रथाएं ऐसी हैं जिनके बारे में लोग जानना नहीं चाहते, सिर्फ पीढ़ी दर पीढ़ी उसे फॉलो करते आ रहे हैं. ऐसा कहा जाता है रात में बाल नहीं कटवाना चाहिए? लेकिन क्यों नहीं कटवाना चाहिए इसके पीछे क्या कारण है यह सवाल आपके मन में कभी ना कभी आता ही होगा.
चूंकि, ये प्रथाएं प्राचीन समय से चली आ रही हैं, इसलिए इन्हें ना मानने की गलती भी कई सारे लोग नहीं करते. लेकिन, नए दौर में कई लोग ऐसे भी हैं जो इन्हें सिर्फ पुरानी सोच बताते हैं. ऐसे में यह कितना सही है और कितना नहीं. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे से.
कैसे बनी ये प्रथा
हिन्दू धर्म में सूर्योदय और सूर्यास्त का काफी महत्व है और दिन का समय यानी कि प्रकाश के दौरान किसी भी कार्य को करने के लिए सबसे अच्छा समय माना जाता है. किसी प्रकार की कोई छति ना पहुंचे, इसलिए प्राचीन काल में नाखून काटने, बाल काटने जैसे कार्यों के लिए दिन का समय ही चुना गया क्योंकि उस समय रात में सुविधाएं कम हुआ करती थीं. इसलिए कहा जा सकता है कि रात के समय में बाल ना कटवाना एक व्यवहारिक कारण रहा हो लेकिन धीरे-धीरे इसने एक प्रथा का रूप ले लिया.
क्या कहता है शास्त्र?
शास्त्रों के अनुसार, हमें किसी भी प्रकार के कार्य सूर्यास्त के बाद नहीं करना चाहिए क्योंकि सूर्य ढलने के बाद संध्या समय में हम ईश्वर की आराधना करते हैं और ऐसा कहा जाता है कि इसी समय लक्ष्मी भी घर में प्रवेश करती हैं. ऐसे में सूर्य ढलने के बाद यदि आप बाल कटवाने जैसे कार्य करते हैं तो यह उनका अनादर हो सकता है, इसलिए इस समय में बाल कटवाना उचित नहीं माना गया है.
FIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 13:36 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/getting-haircut-at-night-is-auspicios-or-inauspicious-according-to-jyotish-shastra-8863612.html
