Home Astrology इस तारीख को जन्मे लोग होते हैं बहुत बुद्धिमान, जहां जाते हैं,...

इस तारीख को जन्मे लोग होते हैं बहुत बुद्धिमान, जहां जाते हैं, वहीं बनते आकर्षण का केंद्र! जानें उनकी और भी विशेषताएं

0



डेट ऑफ बर्थ 25 : किसी भी माह के 25 तारीख के जन्मे लोग पर सूर्यदेव की विशेष कृपा होती है. ऐसे लोग आत्मविश्वासी, निडर और साहसी स्वभाव के होते हैं. इन्हें हर क्षेत्र में मनचाही सफलता मिलती हैं और सभी कार्यों में भाग्य साथ देता है. ऐसे लोग सुख-सुविधाओं में अपना जीवन व्यतीत करते हैं और कभी भी धन की तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है. इस मूलांक के लोग समाज में प्रतिष्ठित होते हैं. इनकी हर जगह एक अलग पहचान होती है. ये अपने सरल स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. लेकिन ये छोटी छोटी बातों पर चिड़चिडे हो जाते हैं और चिंता करके राइ का पहाड़ बना देते हैं. इनके अंदर धैर्य की थोड़ी कमी होती है. ये जीवन में अच्छी शिक्षा प्राप्त करते हैं. इनकी खोजी प्रवृत्ति इन्हें सफलता दिलाती है. कला में इनकी गहरी रुचि होती है.

धन की नहीं होती कमी : इनकी आर्थिक स्थिति की बात की जाए तो ये अपनी मौलिकता के आधार पर अच्छा धन अर्जित करते हैं. इन्हें पैसा जोड़ने का काफी शौक होता है. ये दान पुण्य में भी काफी पैसा खर्च करते हैं. ये निवेश करने में काफी माहिर होते हैं जिस कारण इन्हें लाइफ में धन की कभी कमी नहीं होती. ये अपने व्यवहार से करियर में अच्छी सफलता हासिल करने में सक्षम होते हैं.

Vitamin According Planet: इन चीजों को खाने से विटामिन और ग्रहदशा दोनों होंगे अच्छे, शरीर भी रहेगा एकदम स्वस्थ!

आजाद ख्याल और हंसमुख होता है स्वाभाव : ये हंसमुख स्वभाव के होते हैं. इनके अंदर गजब का सेंस ऑफ ह्यूमर होता है. ये बातों ही बातों में किसी का भी दिल जीत लेते हैं. इनके अंदर निर्णय लेने की अच्छी क्षमता होती है. धार्मिक कार्यों में इनकी काफी रुचि होती है. ये बेहद कम पर घनिष्ठ मित्र बनाते हैं. इन्हें किसी के अधीन रहकर कार्य करना पसंद नहीं होता. ये हर चीज अपने तरीके से पसंद होती है.

इस मूलांक के लोगों को वैसे तो गुस्सा नहीं आता. लेकिन जब इन्हें गुस्सा आता है तो ये गुस्से में विकराल रूप ले लेते हैं. क्रोध में ये अपने आप नियंत्रण नहीं रख पाते और कई भली बुरी बातें ये सामने वाले को कह देते हैं. लेकिन ऐसा करके इन्हें बाद में पछतावा भी होता है जिससे ये तुंरत अपनी गलती स्वीकर भी कर लेते हैं.

जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 25 तारीख को होता है, उनके बारे में कुछ खास बातें : अंक ज्योतिष के मुताबिक, इनका मूलांक 7 होता है. अंक ज्योतिष में 7 को केतु का नंबर माना जाता है.

Vastu Purush Devta: ⁠कैसे हुआ वास्तु पुरुष का जन्म? वास्तु अनुसार ही क्यों होना चाहिए घर? जानिए विस्तार से

  1. ये लोग बौद्धिक, आत्मनिरीक्षण करने वाले, स्वतंत्र, पूर्णतावादी, और सहज होते हैं.
  2. ये लोग विश्लेषणात्मक और मज़बूत दिमाग वाले होते हैं.
  3. इन्हें सीखने और ज्ञान हासिल करने में मज़ा आता है.
  4. ये अंतर्मुखी और एकाकी होते हैं.
  5. इन्हें रिचार्ज करने और सोचने के लिए अकेले समय बिताना पसंद होता है.
  6. ये अक्सर आत्मनिर्भर होते हैं.
  7. इनके पास मज़बूत आंतरिक मूल्य और विश्वास होते हैं.
  8. ये विज्ञान, शिक्षण, दर्शन, तत्वमीमांसा, और मनोविज्ञान में अच्छे प्रदर्शन करते हैं.

डेट ऑफ बर्थ 25 वालों के लिए उपाय : रोज़ाना ध्यान करना चाहिए.अच्छे साहित्य और किताबें पढ़ने की आदत बनानी चाहिए. लोगों से मिलना-जुलना चाहिए.गुरुवार का व्रत रखना चाहिए. केतु का जाप करना चाहिए. दान करना चाहिए. नीले, पीले, और क्रीम रंग के कपड़े पहनने चाहिए. नशा नहीं करना चाहिए. बैलेंस डाइट लेनी चाहिए. मॉर्निंग वॉक करनी चाहिए. ताज़ी हवा लेनी चाहिए. प्राकृतिक जगहों पर घूमना चाहिए. जितना हो सके, तीर्थ यात्रा करनी चाहिए.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-people-born-on-25th-of-any-month-are-very-religious-and-minded-know-mulank-7-numerology-qualities-in-hindi-8935891.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version