Home Dharma Navratri Nisha Puja Tantrik Vaidik Secrets

Navratri Nisha Puja Tantrik Vaidik Secrets

0


Last Updated:

Nisha Puja Vidhi: नवरात्रि के 9 दिनों में निशा पूजा का विशेष महत्व है. जिसमें मां जगदंबा की पूजा की जाती है. इस रात की पूजा में तांत्रिक और वैदिक दोनों विधियों का पालन किया जाता है. जिससे मां जगदंबा प्रसन्न होती हैं और मनवांछित फलों की प्राप्ति होती है.

दरभंगा: नवरात्रि के 9 दिन अपने आप में बेहद ही महत्वपूर्ण और खास होते हैं. भक्ति मय माहौल में सराबोर यह 9 दिन मां दुर्गे की उपासना के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है. लेकिन इसी दौरान निशा पूजा के दिन एक विशेष पूजा की जाती है. जिसमें बताया जाता है जो तांत्रिक और वैदिक दोनों विधि से पूजा की जाती है. इस रात यदि आप मां जगदंबा की खर्चों से उपचार विधि से पूजा करते हैं, तो आपको वन वांछित फल की प्राप्ति होती है. ऐसा हम नहीं बल्कि कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के ज्योतिषाचार्य का कहना है. आगे बतातें है कि नवरात्रि के 9 दिनों में निशा पूजा का विशेष महत्व है, जिसमें मां जगदंबा की पूजा की जाती है. इस रात की पूजा में तांत्रिक और वैदिक दोनों विधियों का पालन किया जाता है, जिससे मां जगदंबा प्रसन्न होती हैं और मनवांछित फलों की प्राप्ति होती है.

निशा पूजा की विधि
निशा पूजा में पंचमकार पूजन का विधान है. जिसमें गाय का दूध, गाय के दूध से निर्मित दही, गाय के दूध से निर्मित घी, शहद और शक्कर का उपयोग किया जाता है. इस पूजा में दुर्गा जी की आराधना और रात्रि जागरण करना भी शामिल है.

पूजा के दौरान करने योग्य कार्य
निशा पूजा के दौरान कुछ विशेष कार्य करने होते हैं जो मां जगदंबा को प्रसन्न करने में मदद करते हैं. इनमें शामिल हैं. दुर्गा सप्तशती का पाठ: मार्कंडेय पुराण अंतर्गत दुर्गा सप्तशती का पाठ करना मां जगदंबा को प्रसन्न करने में मदद करता है. दुर्गा कवच, हृदय और सतनाम का पाठ: दुर्गा कवच, हृदय और सतनाम का पाठ करने से भी मां जगदंबा प्रसन्न होती हैं. रात्रि जागरण: निशा पूजा के दौरान रात्रि जागरण करना भी महत्वपूर्ण है.

जप और आराधना: दीक्षित व्यक्ति अपने ईष्ट का जप और दुर्गा जी की आराधना कर सकते हैं. निशा पूजा एक महत्वपूर्ण पूजा है, जिसमें मां जगदंबा की आराधना की जाती है. इस पूजा में तांत्रिक और वैदिक दोनों विधियों का पालन किया जाता है. जिससे मां जगदंबा प्रसन्न होती हैं और मनवांछित फलों की प्राप्ति होती है. निशा पूजा के दौरान कुछ विशेष कार्य करने होते हैं जो मां जगदंबा को प्रसन्न करने में मदद करते हैं.

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

निशा पूजा से मां जगदंबा होंगी प्रसन्न, पाएं मनवांछित वरदान, अपनाएं ये विधि

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version