Home Astrology कभी सोचा है कि घर के मुख्य द्वार पर क्यों टांगते जूते-चप्पल?...

कभी सोचा है कि घर के मुख्य द्वार पर क्यों टांगते जूते-चप्पल? वास्तु सलाहकार ने बताए फायदे, जानें महत्व और कारण

0



हाइलाइट्स

वास्तु शास्त्र में घर की हर समस्या का समाधान है!वास्तु के नियम आपके जीवन में खुशियां ला सकते हैं.

Vastu Tips For Evil Eye : वास्तु शास्त्र में घर के वातावरण का गहरा महत्व बताया गया है. यह न सिर्फ घर की सुंदरता को प्रभावित करता है, बल्कि घर में प्रवेश करने वाली ऊर्जा की दिशा भी तय करता है. घर के मुख्य द्वार पर जूते-चप्पल टांगने से जुड़ी प्रथा प्राचीन समय से चली आ रही है. आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि घर के मुख्य द्वार पर चप्पल टांगने से क्या फायदे हो सकते हैं, और यह किस प्रकार से घर की ऊर्जा को प्रभावित करता है. ये उपाय अपनाकर लोग अपने घर के वातावरण को बेहतर और सुखमय बनाने का प्रयास करते हैं. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

वास्तु शास्त्र और जूते-चप्पल टांगने की परंपरा
वास्तु शास्त्र में यह माना जाता है कि घर का वातावरण और उसकी ऊर्जा सीधे तौर पर घर के मुख्य द्वार से जुड़ी होती है. गेट के जरिए ही सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. घर के बाहर चप्पल टांगने से नकारात्मक ऊर्जा का घर में प्रवेश रोका जा सकता है. ये उपाय घर की सुरक्षा करता है साथ ही ये उपाय घर की पवित्रता बनाए रखने में मदद करता है.

चप्पल को उल्टा टांगने की प्रथा
चप्पल को उल्टा टांगने की प्रथा खासतौर पर इस कारण से महत्वपूर्ण मानी जाती है कि इससे घर में प्रवेश करने वाली नकारात्मक ऊर्जा जूतों में ही रुक जाती है और घर में प्रवेश नहीं कर पाती. वास्तु शास्त्र के अनुसार, यह घर को नकारात्मक प्रभावों से बचाता है और सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है. इसी कारण कई लोग अपने घर के बाहर जूते-चप्पल टांगते हैं.

मुख्य द्वार का महत्व और प्रभाव
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर का मुख्य द्वार घर के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान होता है. यह न सिर्फ घर में प्रवेश का रास्ता है, बल्कि यह एक ऊर्जा का द्वार भी माना जाता है. घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह मुख्य द्वार से होता है, जबकि नकारात्मक ऊर्जा भी यहीं से प्रवेश कर सकती है. इस द्वार की दिशा और सजावट का घर की समृद्धि और शांति पर सीधा असर पड़ता है.

वास्तु के अनुसार सजाएं मुख्य द्वार
अगर मुख्य द्वार को वास्तु के अनुसार सही दिशा में और सही तरीके से सजाया जाए, तो यह घर के वातावरण को बेहतर बनाता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ाता है. यही कारण है कि घर के मुख्य द्वार पर चप्पल या जूते टांगने को एक जरूरी कदम माना जाता है. यह न सिर्फ घर की रक्षा करता है, बल्कि घर में सुख-शांति और समृद्धि लाने में मदद करता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/what-happen-if-we-hang-slippers-at-home-main-door-according-to-vastu-shastra-in-hindi-8940232.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version