Beauty Parlour Vastu Tips: सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व बताया गया है. कहा जाता है कि इसमें जीवन की किसी भी परिस्थिति को ठीक और व्यवस्थित करने के उपाय मिल जाते हैं. वहीं बात जब आती है ब्यूटी पार्लर की तो इसके लिए तो अनगिनत उपाय यहां दिए गए हैं. क्योंकि ब्यूटी पार्लर से जुड़े कई सारे वास्तु दोष होते हैं जो दुकान खोलने की शुरुआत से लेकर उसमें रखे जाने वाले सामान तक कभी भी आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं. अगर आप भी ये व्यापार करना चाहते है तो ब्यूटी पार्लर से जुड़े वास्तु जानना बेहद जरूरी है. इन उपायों के बारे में Bharat.one को बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र शास्त्री-
ब्यूटी पार्लर की दुकान से जुड़े जरूरी वास्तु उपाय
मुख्य द्वार: ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, ब्यूटी पार्लर का मुख्य द्वार पूर्वमुखी, उत्तरमुखी और ईशान कोण में होना अच्छा होता है. यद्यपि दक्षिणमुखी या पश्चिममुखी द्वार भी सही माना जाता है. मुख्य प्रवेश द्वार पर अंदर की ओर गणपति की मूर्ति स्थापित करनी चाहिए.
दर्पण: ब्यूटी पार्लर में दर्पण को हमेशा उत्तर, पूर्व या उत्तर और पूर्व दोनों में लगाना चाहिए. इसके अलावा, रिसेप्शन काउंटर इस प्रकार बनाएं, ताकि आपके रिसेप्सनिस्ट का मुख हमेशा ईशान, पूर्व या उत्तर में रहे. साथ ही, दीवारों व पर्दों का रंग हल्का गुलाबी, नारंगी, आसमानी और हल्का बैंगनी हो.
वाश बेशिन: पार्लर में वाश बेशिन हमेशा उत्तर, इशानकोण या पूर्व दिशा में लगाना चाहिए. बता दें कि, कैश काउंटर इस प्रकार रखें कि खोलने पर उसका मुख उत्तर तथा पूर्व दिशा में रहे. साथ ही कैश काउंटर के आस-पास मछली घर रखने से धन की वृद्धि होगी.
कार्य की दिशा: थ्रेडिंग, वैक्सिंग, पेडीक्योर, मैनी क्योर, हेयर कटिंग, मेहंदी, कलरिंग, ट्रिमिंग आदि कार्य आग्नेय कोण (पूर्व-दक्षिण) में करें. इसके अलावा, सभी सौंदर्य प्रसाधन को पश्चिम दिशा में रखें. ग्राहकों को सदैव वायव्य कोण(उत्तर-पश्चिम) में बैठाना चाहिए.
बिजली स्विच: आग्नेय कोण(पूर्व-दक्षिण) में बिजली के स्विच व उपकरण लगाने चाहिए. स्टीम बाथ तथा पेंट्री को आग्नेय कोण में बनाएं. ब्यूटी पार्लर के आग्नेय कोण में हमेशा एक केंडल या लाल बल्ब जलाकर रखना चाहिए. इससे सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है तथा कारीगरों में कार्य करने की क्षमता बढ़ जाती है.
ओनर सिटिंग: ब्यूटीपार्लर की ओनर को इस प्रकार बैठना चाहिए कि उसका मुंह उत्तर या पूर्व की ओर रहे. हालांकि, नैऋत्य में नहीं बैठना चाहिए. ऐसा करने से आपके व्यापार में नुकसान भी हो सकता है.
ऐसा रखें नाम: ज्योतिषाचार्य की मानें तो पार्लर का नाम किसी स्त्रीलिंग शब्द से रखना चाहिए. तौलिया का प्रयोग सफेद अथवा हल्का गुलाबी रंग का ही करना चाहिए. साथ ही कूड़े-कचड़े को नैऋत्य कोण में रखें और शौचालय दक्षिण या पश्चिम दिशा में ही बनाएं.
FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 13:35 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-7-powerfull-beauti-parlor-vastu-tips-get-rid-of-negative-energy-know-mirror-right-direction-and-where-is-ower-sitting-by-astrologer-8912080.html
