Last Updated:
Crow Sitting On Head Indicate : सनातन धर्म में कई ऐसी मान्यताएं हैं जिन्हें बहुत पुराने समय से माना जाता रहा है. इन्हें आज भी मानकर वैसा ही किया जाता है जैसा पहले के समय में किया जाता था. ऐसे ही कौवे का सिर पर …और पढ़ें

कौवा का सिर पर बैठना शुभ या अशुभ?
हाइलाइट्स
- सिर पर कौवा बैठना अशुभ माना जाता है.
- मृत्यु की झूठी खबर फैलाना एक उपाय है.
- कौवे की हरकतों से भविष्य का अंदाज़ा लगाया जाता है.
Crow Sitting On Head Indicate : भारतीय मान्यताओं में कई बातें पीढ़ियों से चली आ रही हैं. इन बातों में कुछ आस्था से जुड़ी होती हैं, तो कुछ डर से. ऐसा ही एक विषय है “सिर पर कौवा बैठना”. कुछ लोग मानते हैं कि यह घटना मृत्यु का संकेत देती है. लेकिन क्या वाकई ऐसा कुछ होता है या यह केवल एक परंपरागत धारणा है? कौवा एक बेहद समझदार और चौकस पक्षी माना जाता है. यह आम तौर पर इंसानों के आसपास देखा जाता है और उसकी हरकतों को लोग बड़े गौर से देखते हैं. लोगों का यह भी मानना है कि कौवे की हरकतों से भविष्य में घटने वाली घटनाओं का अंदाज़ा लगाया जा सकता है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
कौवे का सिर पर बैठना
ज्योतिषी के अनुसार कौवे का सिर पर बैठना एक अशुभ घटना है जिसे मृ्त्यु का संकेत या मृत्यु तुल्य कष्ट मिलने का संकेत माना जा सकता है. ऐसा व्यक्ति जिसके सिर पर कौवा बैठ जाए उसे आने वाले समय में अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. उस व्यक्ति को परेशनियों से राहत दिलाने के लिए रिश्तेदारों में उसकी मृत्यु की झूठी खबर फैलाई जाती है. जिसे एक उपाय के तौर पर देखा जा सकता है.
कुछ संकेत जो शुभ माने जाते हैं-
– अगर कोई कौवा पीछे से आकर पास से गुज़र जाए, तो यह लाभ का संकेत माना जाता है.
– अगर वह दाईं तरफ़ से उड़कर बाईं ओर जाए, तो यात्रा सफल होती है.
– उत्तर दिशा की ओर मुंह करके उसकी आवाज़ सुनाई दे, तो यह सुखद समाचार का इशारा हो सकता है.
– अगर वह मुंह में रोटी दबाकर उड़ता दिखे, तो घर में धन या मेहमान के आने का संकेत माना जाता है.
वहीं कुछ घटनाएं लोगों को डराती हैं
– सिर पर बैठना या छूकर जाना – लोग मानते हैं कि यह शनि से जुड़ा संकेत है. कुछ इसे निकट भविष्य में किसी परेशानी या मृत्यु से जोड़ते हैं.
– पुराने ग्रंथों और कहानियों में कौवे को युद्ध, मृत्यु और अंधकार से जोड़कर देखा गया है. माना जाता है कि यह उन जगहों पर मंडराता है, जहां कोई अनहोनी घट सकती है.
क्या कहता है विज्ञान?
हालांकि विज्ञान कौवे की इन गतिविधियों को केवल प्राकृतिक व्यवहार मानता है. वह गंध, हलचल और ध्वनि के प्रति बेहद संवेदनशील होते हैं. हो सकता है कि वह केवल भोजन या सुरक्षा की तलाश में आए हों. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-what-does-a-crow-sitting-on-head-indicate-why-false-news-of-death-spread-is-it-auspicious-or-inauspicious-9180044.html