Home Dharma अतिचारी गुरु से बड़ी अनहोनी की आशंका, क्या जल्द शुरू होगा वर्ल्ड...

अतिचारी गुरु से बड़ी अनहोनी की आशंका, क्या जल्द शुरू होगा वर्ल्ड वॉर 3? पीछे कर चुके हैं ये भयावह स्थिति

0


Last Updated:

Atichari Guru Effects 2025: साल 2025 में गुरु अतिचारी चाल चल रहे हैं और आने वाले 8 साल तक इसी अवस्था में रहेंगे. गुरु जब भी अतिचारी अवस्था में गए हैं, तब देश और दुनिया कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. ज्योतिष म…और पढ़ें

अतिचारी गुरु से बड़ी अनहोनी की आशंका, क्या जल्द शुरू होगा वर्ल्ड वॉर 3?

अतिचारी गुरु से बड़ी अनहोनी की आशंका, क्या जल्द शुरू होगा वर्ल्ड वॉर 3

हाइलाइट्स

  • गुरु ग्रह 2025 में तीन बार चाल बदलेंगे.
  • अतिचारी गुरु से दुनिया में उथल-पुथल की आशंका.
  • महाभारत और वर्ल्ड वॉर 2 भी अतिचारी गुरु के समय हुए थे.

गुरु ग्रह 14 मई को मिथुन राशि में गोचर करने वाले हैं और इस दौरान वह अतिचारी अवस्था में होंगे. वैदिक ज्योतिष अतिचारी का अर्थ है कि बहुत तेज चलना. गुरु ग्रह जब एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करते हैं, तब कम से कम 12 से 13 महीने का समय लगाते हैं लेकिन गुरु के अतिचारी होने पर जल्द अपनी चाल बदलते हैं. साल 2025 में गुरु तीन बार अपनी चाल बदलने वाले हैं और गुरु की इतनी जल्दी चाल बदलना ज्योतिष में बेहद दुर्लभ घटना मानी जाती है. गुरु जब जब अतिचारी होते हैं, तब तब देश-दुनिया में कई बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं, जिससे दुनिया का हर एक व्यक्ति प्रभावित होता है. आइए जानते हैं अतिचारी गुरु से किस बड़ी अनहोनी की आशंका बन रही है…

साल 2025 में बदलेंगे चाल
गुरु ग्रह 14 मई को मिथुन राशि में गोचर करने वाले हैं और 8 अक्टूबर को कर्क राशि में प्रवेश कर जाएंगे. इसके बाद गुरु फिर से 11 नवंबर को वक्री अवस्था में आ जाएंगे और 5 दिसंबर को मिथुन राशि में फिर से गोचर कर जाएंगे. इसके बाद साल 2026 में गुरु कर्क राशि में प्रवेश कर जाएंगे, जो गुरु की उच्च राशि भी है. कर्क राशि में पहुंचने के बाद चार महीने बाद ही यानी अक्टूबर में सिंह राशि में गोचर कर जाएंगे और फिर से तीन महीने बाद यानी साल 2027 के जनवरी माह में गुरु वापस अपनी उच्च राशि में प्रवेश कर जाएंगे. इस तरह साल 2025 और साल 2026 में गुरु कई बार अपनी चाल बदल रहे हैं और गुरु की यही अवस्था अतिचारी कहलाती है.

अतिचारी दुनिया का देश दुनिया पर प्रभाव
गुरु जब जब अतिचारी अवस्था में आते हैं तब देश और दुनिया में कई इतिहास की कई घटनाएं घट चुकी हैं. गुरु की इस अवस्था से चारों तरफ अशांति का माहौल रहता है और राजनेता ऐसे निर्णय लेते हैं, जिसमें जनता को कभी खुशी नहीं मिलती. गुरु ग्रह एक शुभ ग्रह हैं लेकिन जब ये तेज गति से चलते हैं, तब चारों तरफ उथल पुथल का माहौल बना रहता है और हर जगह अस्थिरता देखने को मिलती है. गुरु की इस अवस्था का प्रभाव पूरी दुनिया के हर एक व्यक्ति पर पड़ता है और साल 2025 में अतिचारी अवस्था के अलावा ग्रहों की ऐसे स्थिति देखी गई है, जो पहले बहुत कम देखने क मिलती थीं.

अतिचारी गुरु की वजह से हो चुकी हैं बड़ी घटनाएं
साल 2025 में शनि भी गुरु की राशि मीन में गोचर कर चुके हैं, जिससे कई जगह भूकंप की घटनाएं देखने को मिलीं और बड़ी संख्या में जान माल का नुकसान हुआ. वर्तमान समय में रूस यूक्रेन युद्ध, इजरायल हमास युद्ध चल रहा है, अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वॉर की वजह से दुनिया में उथल पुथल का माहौल बना हुआ है. अतिचारी गुरु की वजह से पिछली शताब्दियों में कई बड़ी घटनाएं देखने को मिली हैं. गुरु की इस अवस्था से कई विश्व युद्ध भी हो चुके हैं. आइए जानते हैं गुरु की अतिचारी चाल से पिछली शताब्दियों में कौन सी घटना घट चुकी हैं.

महाभारत से लेकर वर्ल्ड वॉर तक
अतिचारी गुरु के होने पर ही महाभारत का युद्ध हुआ था. कौरव और पांडवों के बीच हुए युद्ध की वजह से कुरुक्षेत्र की जमीन लाल हो गई थी और चारों तरफ हाहाकर मच गया था. सेकंड वर्ल्ड वॉर जब हुआ था, तब गुरु अतिचारी थे. इस युद्ध में 7 करोड़ 50 लाख लोगों की मौच हो गई थी. उस समय के ज्योतिषाचार्यों ने गुरु की इस अवस्था को देखकर पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी. भारत 15 अगस्त को जब आजाद हुआ था, तब उस समय भी गुरु अतिचारी थे. इस आजादी के लिए कई भारतीयों ने अपनी जान गंवाई और लंबी और थका देने वाली स्वतंत्रता की जंग लड़ी.

homedharm

अतिचारी गुरु से बड़ी अनहोनी की आशंका, क्या जल्द शुरू होगा वर्ल्ड वॉर 3?

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version