भगवान विष्णु को नारियल सप्ताह के तीन दिन चढ़ाना बेहद लाभकारी माना जाता है. तीसरे अर्थात बुधवार, चौथे दिन गुरुवार और पांचवें दिन शुक्रवार को चढ़ाना चाहिए.
Offer Coconut To Lord Vishnu : हिन्दू धर्म में भगवान विष्णु को जगत के कताधर्ता के रूप में जाना जाता है. एकादशी का दिन उनके लिए व्रत रखकर विधि विधान से पूजा करने का सबसे अच्छा दिन माना गया है. वहीं उन्हें प्रसन्न करने के लिए कई सारी सामग्री भी बताई गई हैं. इनमें से एक है नारियल. वैसे तो सप्ताह का चौथा दिन भगवान विष्णु के लिए खास है और आप इस दिन उनकी पूजन भी की जाती है और मंदिरों में भजन भी गाए जाते हैं. भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा कहते हैं यदि आप भगवान विष्णु को कुछ खास दिनों में नारियल चढ़ाते हैं तो भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं आपको शुभ फलों की प्राप्ति होती है. साथ ही गुरुदोष से भी छुटकारा मिलेगा.
बुधवार के दिन चढ़ाएं नारियल
पंडित जी कहते हैं कि, भगवान विष्णु को नारियल सप्ताह के तीसरे अर्थात बुधवार, चौथे दिन गुरुवार और पांचवें दिन शुक्रवार को चढ़ाना बेहद लाभकारी माना जाता है. चूंकि, बुधवार का दिन बुध ग्रह से संबंधित है. ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस ग्रह को भगवान विष्णु का मंत्री कहा गया है. वहीं जब आप इस दिन श्री हरि को नारियल अर्पित करते हैं तो आपकी कुंडली में बुध मजबूत होता है.
गुरुवार के दिन चढ़ाएं नारियल
यदि आप भगवान विष्णु को गुरुवार के दिन नारियल चढ़ाते हैं तो आपको भगवान विष्णु का आशीर्वाद मिलता है. नारियल के तीन भागों को त्रिमूर्ति ब्रह्मा, विष्णु और महेश का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में जब आप गुरुवार के दिन श्रीहरि को नारियल अर्पित करते हैं तो वे आपसे प्रसन्न होते हैं और आप पर कृपा बरसाते हैं. जिससे धन-धान्य की वृद्धि होती है. साथ ही गुरुदोष से छुटकारा मिलता है.
शुक्रवार के दिन चढ़ाएं नारियल
इस दिन को माता लक्ष्मी का खास दिन माना गया है, जो भगवान विष्णु की पत्नी हैं. इस दिन यदि आप भगवान विष्णु को नारियल चढ़ाने से आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है. यदि आप कर्ज से परेशान हैं तो आपको इस दिन नारियल जरूर चढ़ाना चाहिए. इसका लाभ आपको अपने व्यापार में भी होता है और आपको फायदा मिलने लगता है.
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 08:31 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/offer-coconut-to-lord-vishnu-these-3-days-from-7-week-days-according-to-astrology-8830273.html