Home Astrology गोमेद रत्न पहनने के 10 चमत्कारी फायदे और सावधानियां

गोमेद रत्न पहनने के 10 चमत्कारी फायदे और सावधानियां

0


Last Updated:

गोमेद रत्न राहु ग्रह के दुष्प्रभावों को शांत करता है. इसे शनि की होरा में शनिवार को पहनना शुभ है। गोमेद राजनीति, जनसंपर्क, संचार में लाभकारी है और कालसर्प दोष को कम करता है.

पहन लीजिये ये रत्न, बना देगा करोड़पति ! जानिए इसके 10 चमत्कारी फायदे

Hessonite Gemstone : ज्योतिष में गोमेद रत्न को बहुत ही खूबसूरत रन माना गया है. कलयुग में यह सबसे कारगर रत्न है. गोमेद को राहु ग्रह से संबंधित माना गया है. राहु ग्रह के दुष्प्रभावों को शांत करने के लिए गोमेद रत्न को धारण करने की सलाह दी जाती है. गोमेद रत्न को पहनते समय काफी सावधानियां हमें रखनी चाहिए. जैसे कि गोमेद के साथ में माणिक, मोती,मूंगा और पुखराज जैसे रत्न नहीं पहनने चाहिए. गोमेद अपारदर्शी और चमकदार रन है यह गहरे भूरे रंग का अपने आप में लालामी लिए हुए होता है. गांव में रन कम से कम 6 रत्ती का धारण करना चाहिए. इसे शुक्ल पक्ष, शनि की होरा में शनिवार के दिन पहनना शुभ माना गया है.आइये विस्तार से जानते हैं गौमेद रत्न के बारे में.

गोमेद रत्न पहनने के 10 चमत्कारी फायदे :

Vastu Tips For Purse: पर्स में रखें ये 9 चीजें, कंगाली पास में भटकेगी नहीं, कर्जा भी होगा दूर! जानें वास्तु नियम

  1. यदि किसी व्‍यक्‍ति की कुंडली में कालसर्प दोष है तो उसके लिए गोमेद स्‍टोन किसी वरदान या चमत्‍कार से कम नहीं है. इस स्‍टोन को धारण करने से कालसर्प दोष के अशुभ प्रभाव को कम किया जा सकता है.
  2. जो लोग राजनीति, जनसंपर्क, संचार से जुड़े क्षेत्रों में व्‍यापार करते हैं, उन्‍हें गोमेद पहनने से अद्भुत लाभ मिलते हैं. इन लोगों को गोमेद रत्न पहनने से शक्‍ति, संपन्‍नता और सफलता मिलती है.
  3. अगर कोई राहू की अंर्तदशा या महादशा से गुज़र रहा है तो उसे भी राहू का रत्‍न पहनने से लाभ मिलेगा. ये रत्‍न आपको राहू के दुष्‍प्रभावों से बचाने में मदद करता है.
  4. शत्रुओं और विरोधियों को पराजित करने एवं निराशा से भरे विचारों को दूर करने के लिए भी इस रत्‍न को पहना जा सकता है.
  5. जिन लोगों का मन भ्रम और आशंकाओं से घिरा रहता है, उन्‍हें राहू का रत्‍न पहनना चाहिए. ये स्‍टोन विचारों में पारदर्शिता लाता है. मन के डर को दूर कर गोमेद व्‍यक्‍ति का आत्‍मविश्‍वास बढ़ाता है और उसे प्रेरित करता है.
  6. अगर आपका पेट खराब रहता है या आप पेट से जुड़े विकारों से परेशान रहते हैं या आपका मेटाबोलिज्‍म कमज़ोर है तो आप गोमेद पहन सकते हैं. यह रत्‍न व्‍यक्‍ति की शारीरिक शक्‍ति में वृद्धि करता है.
  7. मस्तिष्‍क पर भी गोमेद स्‍टोन सकारात्‍मक प्रभाव डालता है. तनाव एवं डिप्रेशन को दूर करने के लिए आप इस स्‍टोन की मदद सकते हैं.
  8. मिर्गी, आंखों में संक्रमण, एलर्जी, कैंसर, साइनस, वेरिकोज वेंस, ब्‍लडप्रेशर और जी मितली जैसी कई तरह की बीमारियों एवं स्‍वास्‍थ्‍य स्थितियों से बचने के लिए भी हैसोनाइट पहन सकते हैं.
  9. गोमेद को धारण करने से शत्रुओं पर विजय प्राप्‍त होती है और मन में सकारात्‍मक विचार पैदा होते हैं गोमेद को धारण करने से एकाग्रता बढ़ती है और अन‍िद्रा की समस्‍या से मुक्ति मिलती है.
  10. गोमेद रत्न को पहनने से जातक को सुख समृद्धि प्राप्त होती है और जातक के व्यापार में नोकरी में जबरदस्त लाभ होता है .

Rahu Effect in Kundali : कलयुग का राजा है राहु, अगर प्रसन्न कर लिया तो बना देगा करोड़पति, जानिये आसान उपाय

Vastu Tips For Electronic Gadgets: घर में गलत दिशा में रखे फ्रिज, वाशिंग मशीन उड़ा देंगे आपकी रातों की नींद! जानें वास्तु के उपाय

homeastro

पहन लीजिये ये रत्न, बना देगा करोड़पति ! जानिए इसके 10 चमत्कारी फायदे


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-10-miraculous-benefits-of-gomed-gemstone-to-avoid-rahus-negative-effects-get-money-and-name-fame-8987977.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version