Last Updated:
Virgo horoscope Today: आज का कन्या राशि वालों के लिए शुभ दिन रहेगा. करियर में नई जिम्मेदारी मिल सकती है, जिससे थोड़ी परेशानी होगी.
कन्या राशि के बारे में बताते देवघर के ज्योतिषाचार्य
हाइलाइट्स
- करियर में नई जिम्मेदारी मिल सकती है.
- लव पार्टनर से खुलकर बातचीत करें.
- आर्थिक लाभ का योग है.
आज का कन्या राशिफल. किसी भी राशि पर प्रभाव ग्रह नक्षत्र के दृष्टिकोण से ही पड़ता है. विशेष कर चंद्रमा के चाल से राशि का आकलन भी किया जाता है. अगर हम राशि के छठे चक्र कन्या राशि की बात करें, तो कन्या राशि के स्वामी बुध होते हैंं. कन्या राशि वाले स्वभाव के बेहद शर्मिले होते हैं. वहीं ऋषिकेश पंचांग के अनुसार आज का दिन फाल्गुन महीने की कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि है. आज कृतिका और रोहिणी नक्षत्र के साथ वेधृती और विष्कुम्भ योग भी रहने वाला है. वहीं आज चंद्रमा मेष उपरान्त वृषभ राशि में ही संचार करने वाला है. इस हिसाब से आज का दिन कन्या राशि वालों के लिए कैसा रहेगा जानते हैं, देवघर के ज्योतिषाचार्य से?
आज का दिन कन्या राशि वालों के लिए करियर के दृश्टिकोण से आज का दिन शुभ रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में आज के दिन नई जिम्मेदारी मिल सकती है. उस जिम्मेदारी से थोड़ी सी परेशानी उत्पन्न हो सकती, लेकिन संध्या तक सब कुछ अच्छा हो जाएगा, जो भी प्रोजेक्ट कर रहे हैं. उस प्रोजेक्ट में सफलता हासिल होगी. करियर को लेकर नए-नए गोल्स बनाने की कोशिश करें, तो अच्छा रहेगा.
आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन शुभ रहने वाला है. आज का दिन आप अपने व्यापार को लेकर थोड़े चिंतित रह सकते हैं, लेकिन दिन के अंत तक व्यापार में आर्थिक लाभ का योग होगा. शेयर बाजार में अगर पैसा इन्वेस्ट करते हैं, तो आर्थिक लाभ योग है. हालांकि निवेश करने से पहले सोच विचार अवश्य कर लें.
लव दृश्टिकोण से आज का दिन शुभ रहने वाला है. आज आप अपना लव पार्टनर से खुलकर बातचीत करें, तो रिलेशनशिप और भी बढ़िया होगा. अपने पार्टनर की बातों को समझने की कोशिश करें. रिलेशनशिप और भी मजबूत होगी. आज के दिन धैर्य और सहानबुती रखें तो अच्छा होगा.
स्वस्थ दृष्टिकोण से आज का दिन अच्छा रहने वाला है. आज के दिन छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर अपने स्वास्थ्य को अच्छा कर सकते हैं. योग और एक्सरसाइज करते हैं, तो तनाव कम करने में सहायता होगी. शरीर का संकेत सुने और शरीर को आराम देने की कोशिश करें, तो अच्छा होगा.
Deoghar,Jharkhand
March 05, 2025, 03:31 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-virgo-horoscope-today-zodiac-got-new-career-opportunity-financial-gain-and-change-in-love-kanya-rashifal-5-march-2025-local18-9076309.html