Sunday Upay: सनातन धर्म में रविवार का दिन भगवान भाष्कर को समर्पित किया गया है. इस दिन सूर्य नारायण की पूजा-आराधना करने से शुभ फल प्राप्त होता है. दरअसल, रविवार का दिन सूर्यदेव अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक ऊर्जावान होते हैं. इसीलिए ज्योतिष शास्त्र में हर ग्रह का अपना एक अलग महत्व बताया गया है. यही वजह है कि, व्यक्ति को इस बारे में जानकारी होना चाहिए ताकि उसके अनुसार काम कर सकें. हालांकि, सूर्य नारायण को मजबूत करने के लिए लोग तमाम उपाय करते हैं, लेकिन कुछ उपाय अधिक कारगर हो सकते हैं. अब सवाल है कि आखिर कुंडली में सूर्य मजबूत करने के लिए क्या करना चाहिए क्या नहीं? रविवार को सूर्यदेव की पूजा करने के क्या लाभ हैं? इस बारे में Bharat.one को बता रहे हैं प्रतापविहार गाजियाबाद के ज्योतिषाचार्य राकेश चतुर्वेदी-
ज्योतिषाचार्य के अनुसार, हर जातक की कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होना चाहिए. ऐसा होने से जातक को समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होती है. साथ ही, सूर्य मजबूत होने से जातक को किसी तरह का कष्ट नहीं होता और उसका जीवन खुशियों से भर जाता है. आज के समय में बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो काफी परेशानियों का सामना करते हैं. यदि आपकी भी कुंडली में सूर्य कमजोर है तो इन ज्योतिष उपायों को फॉलो कर सकते हैं.
सूर्य देव को जल अर्पित करने समय पढ़ें ये मंत्र
ॐ सूर्याय नम:
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः
ऊँ घृणि: सूर्यादित्योम.
ऊँ घृणि: सूर्य आदित्य श्री
ऊँ ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय: नम:
रविवार के दिन क्या करें
- रविवार को सुबह नहाने के बाद सूर्य देव को अर्घ्य दें. अर्घ्य के समय वस्त्र जरूर धारण करें.
- रविवार के दिन भगवान भाष्कर यानी सूर्य देव की पूजा करनी चाहिए.
- तांबे के लोटे से सूर्य देव को जल देना शुभ माना जाता जाता है.
- रविवार को घर के मुख्य द्वार पर घी का दीपक जलाएं. ऐसा करने से सूर्य देव प्रसन्न होते हैं.
- इसके अलावा रविवार को चावल, दूध और गुड़ का गरीब लोगों को दान करें.
- रविवार को चावल और गुड़ को मिश्रित करके नदी में डालना बेहद शुभ होता है.
सूर्य पूजा में न करें ये काम
- रविवार के दिन जातक को नीले और काले रंग के वस्त्र धारण करने से बचना चाहिए.
- मांस-मदिरा का सेवन न करें. इससे कुंडली में सूर्य और शनि की स्थिति बिगड़ती है.
- तांबे का संबंध सूर्य से होता है, तो इस दिन तांबा न बेचें. इससे सूर्य कमजोर होता है.
- पश्चिम दिशा की ओर जाने से बचें. यदि यात्रा करें तो पान या घी का सेवन करके ही निकले.
FIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 13:01 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/raviwar-surya-dev-puja-niyam-6-ways-to-avoid-weak-sun-in-horoscope-know-do-or-not-in-sunday-say-expert-8895477.html
