Home Astrology टूटी चूड़ी का महत्व और उपाय: जानें क्या करें और क्या न...

टूटी चूड़ी का महत्व और उपाय: जानें क्या करें और क्या न करें

0


Last Updated:

Hindu women traditions : महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए चूड़ियां पहनती हैं. टूटी चूड़ी को फेंकने के बजाय लाल कपड़े में लपेटकर पेड़ के नीचे गाड़ देना चाहिए, ताकि तांत्रिक प्रभाव से बचा जा सके.

टूटी चूड़ियां फेंकने से महिलाएं हो सकती हैं परेशान ! जानें कैसे करें उपयोग

सुहागिन स्त्रियों को टूटी चूड़ियां इधर उधर नहीं फेंकनी चाहिए.

हाइलाइट्स

  • टूटी चूड़ी को लाल कपड़े में लपेटकर पेड़ के नीचे गाड़ें.
  • टूटी चूड़ी फेंकने से तांत्रिक प्रभाव हो सकता है.
  • चूड़ी पहनने से महिलाओं का स्वास्थ्य अच्छा रहता है.

Hindu women traditions : महिलाएं सनातन धर्म में अपने पति की लंबी उम्र की कामना हमेशा करती है. कोई व्रत रखकर, त्यौहार मना कर तो कोई अपने मांग में सिंदूर लगाकर, हाथों में चूड़ियां और मंगलसूत्र पहनकर अपने सुहाग की रक्षा करती है. शास्त्रों नें लिखा गया है नारी सदैव ही पूज्यनीय होती है.उन्ही सोलह श्रंगार में से कांच की चूड़ी भी एक होती है. काम करते वक्त या सोने के लिए जाते हैं तो उनके हाथों की चूड़ियां अक्सर टूट जाती है. कांच का टूटना हमारे सनातन धर्म में अशुभता का संकेत हमें प्रदान करता है.आइये जानते हैं कि चूड़ी टूटने पर हमें क्या करना चाहिए.

Cow Tail Benefits: गाय की पूंछ के बाल से दुर्भाग्य, कालसर्प दोष और पितृ दोष से मिलेगी मुक्ति! जानें इससे होने वाले दूसरे लाभ

नहीं फेकनी चाहिए टूटी चूड़ी : चूड़ी पहनना महिलाओं के लिए सिर्फ फैशन ही नहीं बल्कि हिंदू महिलाओं में इसे बहुत पवित्र श्रृंगार माना जाता है. हिंदू महिलाओं को विवाह के पश्चात चूड़ी नित्य रूप से पहनने की सलाह दी जाती है. सुहागिन महिलाओं ने यदि हाथ में चूड़ियां पहन रखी है और गलती से या किसी भी कारण कोई भी चूड़ी टूट जाती है अथवा चटक जाती है तो इस बात का सदैव ही ध्यान रखना चाहिए उस चूड़ी को ऐसे ही नहीं फेकना चाहिए. चूड़ी बहुत ही पवित्र श्रृंगार माना जाता है. यदि आपकी चूड़ी टूट गई है तो उसको उठाकर किसी लाल कपड़े में रखकर किसी भी पीपल के पेड़ अथवा किसी भी पेड़ की जड़ में गाढ़ आना चाहिए. क्योंकि टूटी हुई चूड़ी से अक्सर लोग तांत्रिक प्रयोग भी करते हैं तो ऐसे में यदि आपकी चूड़ी पर कोई तांत्रिक प्रयोग करेगा तो आप और आपके पति पर उसके प्रभाव देखने को मिलेंगे.

Family Disputes Remedy: घर में झगड़े और क्लेश से परेशान हैं? जानें इससे बचने के ज्योतिष उपाय

चूड़ी और सेहत का सम्बन्ध : जिन महिलाओं की हाथों में चूड़ियां होती हैं वह खूबसूरत तो लगते ही है बल्कि उनका स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है चूड़ी से निकलने वाली खान खान की आवाज के वाइब्रेशन से उनके सारी रिकॉर्ड मानसिकता का विकास होता है. यदि महिलाएं बिना चूड़ी के रहती है तो उनकी सेहत खराब रह सकती है. ज्योतिष के मुताबिक, हाथ में पहनी चूड़ी टूटने या चटकने पर उसे कूड़े में नहीं फेंकना चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है. टूटी चूड़ी को किसी पेड़ के नीचे गाड़ देना चाहिए. इससे सुहाग की वस्तु का अपमान नहीं होता.

टूटी चूड़ी से जुड़ी कुछ और बातें: अगर किसी अविवाहित लड़की या महिला की चूड़ी टूट जाए, तो उसे फेंकने में कोई दिक्कत नहीं है. टूटी चूड़ियों को फेंकने के बजाय, उन्हें लाल कपड़े में रखकर किसी पेड़ के नीचे गाड़ देना चाहिए. ऐसा करने से टूटी हुई चूड़ी का कोई दुष्प्रभाव सुहाग पर नहीं पड़ता. टूटी चूड़ियों को गाड़ने से तांत्रिक प्रयोगों से भी बचा जा सकता है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, चूड़ियों को बहुत शुभ माना गया है. मान्यता है कि विशेष दिन पर चूड़ी पहनने का महत्व है.

homeastro

टूटी चूड़ियां फेंकने से महिलाएं हो सकती हैं परेशान ! जानें कैसे करें उपयोग


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-do-not-throw-broken-bangles-wrap-them-in-red-cloth-and-park-them-under-a-tree-know-more-in-hindi-9012861.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version