Home Astrology दरिद्रता किन घरों में निवास करती है – जानिए कारण और उपाय

दरिद्रता किन घरों में निवास करती है – जानिए कारण और उपाय

0


Last Updated:

Causes of Poverty: अलक्ष्मी के पुत्र दु:सह को ब्रह्मा जी ने मनुष्यों के घरों में दरिद्रता फैलाने की आज्ञा दी थी. झगड़ा, मेहमानों के साथ बुरा बर्ताव, अन्न की निंदा, पशु उपेक्षा, महिलाओं के दुखी रहने से दरिद्रता …और पढ़ें

दरिद्रता से बचने के उपाय: जानिए किन घरों में नहीं होती लक्ष्मी का वास

हाइलाइट्स

  • झगड़ा और अतिथि अनादर से दरिद्रता आती है.
  • अन्न की निंदा और पशु उपेक्षा से दरिद्रता होती है.
  • स्त्रियों की अप्रसन्नता से लक्ष्मी का वास नहीं होता.

Causes of Poverty : लक्ष्मी की बड़ी बहन अलक्ष्मी के 14 पुत्र थे. इनके सबसे छोटा अर्थात 14वें पुत्र का नाम दु:सह था. जब इनका जन्म हुआ था तो जन्म के साथ ही यह भूख-प्यास से पीड़ित, फटे चीथड़े कपड़े लपेटे हुए, मुंह नीचे किए हुए दुखी मन से इस सृष्टि के पितामह ब्रह्मा जी के पास गए. अलक्ष्मी के पुत्र दु:सह ब्रह्मा जी से बोले कि मुझे निवास स्थान पर भजन दीजिए अन्यथा में पूरी दुनिया का अक्षर कर जाऊंगा. उसे मनुष्यों के घरों में रहने की आज्ञा दी. और कहा कि जो तुम जिन घरों में निवास करोगी वहां दरिद्रता स्थाई रूप से रह जाएगी. जिन घरों में मेरे नियमों का पालन नहीं होगा वही तुम्हारा स्थाई रूप से घर होगा. ब्रह्मा जी ने उसे ऐसे कई कारण बताएं जिनकी वजह से वह लोगों के घर में रह सके. आई विस्तार से जानते हैं की दरिद्रता का निवास किन घरों में होता है.

Krishna Leela: श्री कृष्ण ने गोपियों के वस्त्र चुराकर क्या संदेश दिया था! पद्म पुराण और गरुड़ पुराण में भी है इसका जिक्र

  1. जिन घरों में प्रातः काल एवं साइकिल में कल एवं झगड़ा होता है वहां दरिद्रता का स्थाई रूप से निवास होता है.
  2. जिन घरों में अतिथियों, माता-पिता, दामाद का आदर नहीं होता है वहां दु:सह रहने लग जाता है.
  3. जिन घरों में पर परोसे गए अन्न की निंदा की जाती है या यह उसे फेंका जाता है. उन घरों में दरिद्रता वास करने लगती है.
  4. टूटे-फूटे बर्तनों में खाना खाने वाला, जिस भोजन पर कुत्ते की निगाह पड़ गई है उसे खाने वाला, आसपास बैठे लोगों से बिना पूछे भोजन करने वाला हमेशा दरिद्रता का शिकार हो जाता है.
  5. कच्चे या पक्के अन्न का किसी भी तरह अपमान करने वाला दरिद्रता को अपने पास आमंत्रित करता है.
  6. जिस घर के बाहर गाय, भैंस, घोड़ा, गधा बिना खाए पिए बंधे रहते हैं. वहां दरिद्रता आ जाती है.
  7. जिस घर में स्त्रियां प्रसन्न नहीं रहती हैं.जिन घरों में स्त्रियों की आवाज घर के बाहर तक जाती है.वहां दरिद्रता स्थाई रूप से रहने लगती है.
  8. जो धर्म परायण नहीं है एवं सदाचार का पालन नहीं करता है.नित्य कर्मों को करना छोड़ देता है.वहां से भी लक्ष्मी चली जाती है और दरिद्रता का स्थाई निवास हो जाता है.
homeastro

दरिद्रता से बचने के उपाय: जानिए किन घरों में नहीं होती लक्ष्मी का वास


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-ways-to-avoid-poverty-learn-which-houses-do-not-have-the-residence-of-alakshmi-8994669.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version