Home Astrology दिवाली पर दिखे सफेद उल्लू, छछूंदर तो समझ लें आने वाले हैं...

दिवाली पर दिखे सफेद उल्लू, छछूंदर तो समझ लें आने वाले हैं ऐसे दिन, किस तरफ करते हैं इशारे? पंडित जी से जानें

0


Diwali 2024 : हिन्दू धर्म का सबसे बड़ा त्योहार माना जाने वाला दिवाली हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है. इस दिन घी के दीप जलाए जाते हैं और धन की देवी मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है. इस त्योहार को लेकर कई सारी मान्यताएं हैं. वहीं ज्योतिष शास्त्र में भी इसको लेकर कई अहम बातें कही गई हैं. ऐसा माना जाता है कि, यदि आपको इस दिन उल्लू और छछूंदर दिखाई देते हैं तो यह बेहद ही शुभ होता है. ऐसा क्यों है और ये आपको क्या संकेत देते हैं? आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

उल्लू के दिखने के संकेत
हिन्दू धर्म में उल्लू को माता लक्ष्मी का वाहन माना जाता है. इसलिए धार्मिक मान्यता है कि य​दि आपको इस दिन उल्लू दिखाई देता है तो यह अत्यंत शुभ है. य​ह आपके घर में शुभता के आगमन के संकेत देता है. ऐसा भी कहा जाता है कि, दिवाली पर उल्लू का दिखाई देना आपके घर की आर्थिक स्थिति में सुधार होने का संकेत होता है. यह दर्शाता है कि दिवाली पर आपके घर मां लक्ष्मी का आगमन होने वाला है और साथ ही घर में सकारात्मकता आने वाली है.

छछूंदर के दिखने के संकेत
आपको ब​ता दें कि, जिस प्रकार माता लक्ष्मी को धन की देवी माना गया है, वैसे ही भगवान कुबेर का संबंध भी धन से माना गया है और यह माता लक्ष्मी के भाई माने जाते हैं. हिन्दू धर्म में छछूंदर को कुबेर देव का ही प्रतीक माना गया है. ऐसा कहा जाता है कि, यदि आपको दिवाली पर छछूंदर दिखाई देती है तो आपको भगवान कुबेर की कृपा मिलने वाली है.

FIRST PUBLISHED : October 21, 2024, 13:48 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/diwali-2024-seen-owl-and-shrew-on-deepawali-consider-as-auspicious-signs-8780440.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version