Home Astrology दिवाली से पहले गुरु का गोचर… 46 दिनों के लिए 3 राशियों...

दिवाली से पहले गुरु का गोचर… 46 दिनों के लिए 3 राशियों के आएंगे अच्छे दिन! होगा बंपर लाभ – Uttarakhand News

0


Last Updated:

Guru Gochar Rashifal: गुरु ग्रह 18 अक्टूबर यानि दिवाली से 2 दिन पहले मिथुन राशि से निकलकर अपनी उच्च राशि कर्क में गोचर कर चुके हैं. गुरु के गोचर से 3 राशियों को लाभ मिल सकता है, आइए जानते हैं

हरिद्वार. 19 अक्टूबर को बृहस्पति ग्रह ने अपनी उच्च राशि कर्क में प्रवेश कर लिया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बृहस्पति को नौ ग्रहों में सबसे शुभ और शक्तिशाली ग्रह माना जाता है. ऐसे में 46 दिनों ले लिए गुरु ग्रह का कर्क राशि में गोचर 12 राशियों पर असर डालेगा. इस अवधि में जहां कुछ जातकों की किस्मत चमकने वाली है, वहीं कुछ को सावधानी और संयम की जरूरत होगी. धार्मिक मान्यता है कि जब गुरु अपनी उच्च राशि में होते हैं, तो वे ज्ञान, धन, सम्मान, और सफलता के द्वार खोलते हैं. इस दौरान कई लोगों की बौद्धिक क्षमता बढ़ेगी, संपत्ति के योग बनेंगे, और भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. हालांकि, कुछ राशियों के लिए यह समय मानसिक दबाव और निर्णय में भ्रम भी ला सकता है.

हरिद्वार की विद्वान ज्योतिषाचार्य डॉ दीप्ति शर्मा श्री कुंज ने बताया 19 अक्टूबर रविवार को बृहस्पति ग्रह मिथुन राशि से निकालकर अपनी उच्च राशि कर्क में प्रवेश करेंगे इसके बाद 46 दिनों के बाद ग्रुप बृहस्पति अपनी उच्च राशि में वक्री होकर वापस मिथुन राशि में आएंगे. ज्योतिषी गणना के अनुसार गुरु 12 से 13 महीने यानी 1 साल तक एक राशि में रहते हैं. गुरु के मिथुन राशि से अपनी उच्च राशि में परिवर्तन करने पर वृश्चिक राशि, मिथुन राशि और कर्क राशि के जातकों पर अच्छा प्रभाव होगा.

वृश्चिक राशि: डॉ दीप्ति शर्मा श्रीकुंज बताती हैं कि बृहस्पति के कर्क राशि में प्रवेश करने से वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ समय की शुरुआत हो चुकी है. इस दौरान हंस योग और रूचक योग जैसे दो शक्तिशाली राजयोग बन रहे हैं, जो जीवन में धन, यश और सफलता के नए अवसर लेकर आएंगे. जो लोग शिक्षा, व्यापार या नौकरी में तरक्की की राह देख रहे थे, उनके लिए यह समय भाग्य के प्रबल होने का है.

मिथुन राशि : मिथुन राशि के जातकों के लिए बृहस्पति का अपनी उच्च राशि कर्क में प्रवेश करने से धन लाभ होगा, साथ ही घर, परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम होने की स्थिति बनी रहेगी. बृहस्पति मिथुन राशि से धन स्थान पर आएंगे इस कारण अपने बड़ों की विरासत, धन, संपत्ति, ज्ञान आदि सुखों की प्राप्ति होने के योग बन रहे हैं.

कर्क राशि : कर्क राशि के लग्न में बृहस्पति विराजमान होंगे जिस कारण जातकों को ज्ञान आदि की प्राप्ति होगी और आध्यात्मिक ज्ञान या सामाजिक ज्ञान के कारण उन्हें यश भी मिलेगा. कर्क राशि वालों के लिए बृहस्पति का यह गोचर सबसे खास रहने वाला है. इन 46 दिनों में उन्हें मान सम्मान और अपनी योग्यता के कारण विशेष लाभ मिलेगा.

mritunjay baghel

मीडिया फील्ड में 5 साल से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2020 के बिहार चुनाव से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर यूपी, उत्तराखंड, बिहार में रिपोर्टिंग के बाद अब डेस्क में काम करने का अनु…और पढ़ें

मीडिया फील्ड में 5 साल से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2020 के बिहार चुनाव से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर यूपी, उत्तराखंड, बिहार में रिपोर्टिंग के बाद अब डेस्क में काम करने का अनु… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

दिवाली से पहले गुरु का गोचर… 46 दिनों के लिए 3 राशियों के आएंगे अच्छे दिन!

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-jupiter-transit-in-cancer-guru-ka-kark-rashi-me-gochar-in-3-rashiyon-ke-liye-behad-shubh-local18-9755072.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version