Home Lifestyle Health 5 Energizing Detox Drinks for Diwali Morning | दिवाली पर एनर्जी और...

5 Energizing Detox Drinks for Diwali Morning | दिवाली पर एनर्जी और डिटॉक्स के लिए 5 बेहतरीन ड्रिंक्स

0


Last Updated:

Energizing Detox Drinks for Diwali: दिवाली का त्योहार कई दिनों तक चलता है और लोग इस दौरान खूब खाते-पीते हैं. अगर आप दिवाली के दिन की शुरुआत कुछ अच्छी ड्रिंक्स के साथ करें, तो शरीर डिटॉक्स हो जाएगा और आप त्योहार को खुलकर एंजॉय कर सकेंगे. नींबू पानी और अदरक वाली चाय जैसी चीजें दिवाली के दिन आपको एनर्जी दे सकती हैं.

ख़बरें फटाफट

दिवाली के दिन की शुरुआत नींबू पानी के साथ करेंगे, तो सेहत ठीक रहेगी.

Refreshing Drinks to Kickstart Day: देशभर में दिवाली की धूम देखने को मिल रही है. दिवाली का त्योहार खुशियों और उत्साह से भरा होता है. इस दिन लोग पूजा-पाठ के साथ खूब मौज-मस्ती भी करते हैं. दिवाली पर कई व्यंजन और मिठाइयां भी बनाई जाती हैं, जो त्योहार की मिठास बढ़ा देती हैं. दिवाली के दिन की शुरुआत सही तरीके से करना बेहद जरूरी होता है, ताकि पूरे दिन आप एनर्जी से भरपूर रह सकें. कुछ नेचुरल ड्रिंक्स की मदद से आप अपनी सेहत को बेहतर बना सकते हैं. ये ड्रिंक्स न सिर्फ आपको तरोताजा करेंगी, बल्कि शरीर से हानिकारक पदार्थों को भी बाहर निकालने में मदद करेंगी. नोएडा के डाइट मंत्रा क्लीनिक की सीनियर डाइटिशियन कामिनी सिन्हा से ऐसी ही ड्रिंक्स के बारे में जान लेते हैं.

इन 5 ड्रिंक्स के साथ करें दिवाली के दिन की शुरुआत

नींबू पानी : डाइटिशियन के मुताबिक सुबह-सुबह नींबू पानी पीना सेहत के लिए बेहतरीन होता है. इसमें विटामिन C भरपूर मात्रा में होता है, जो इम्यूनिटी बढ़ाता है और शरीर से टॉक्सिन्स निकालने में मदद करता है. नींबू पानी पाचन तंत्र को भी दुरुस्त करता है और शरीर की एनर्जी बढ़ाता है. दिवाली जैसे त्योहारों में जब खाने-पीने का भार बढ़ जाता है, तब नींबू पानी से शरीर को डिटॉक्सिफाई करना बेहद जरूरी होता है.

अदरक वाली चाय : अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो शरीर को ताजगी देते हैं और सूजन कम करते हैं. अदरक वाली चाय से आप न सिर्फ दिन की शुरुआत कर सकते हैं, बल्कि यह पाचन को भी बेहतर बनाती है. ज्यादा मसालेदार और भारी भोजन लेने के बाद अदरक वाली चाय आपकी बॉडी को आराम पहुंचाएगी और एनर्जी भी देगी.

नारियल पानी : नारियल पानी प्राकृतिक इलेक्ट्रोलाइट्स से भरपूर होता है, जो शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद करता है. दिवाली के दिन शारीरिक गतिविधियां ज्यादा होती हैं, साथ ही मिठाइयों के कारण शरीर में शुगर का स्तर भी बढ़ जाता है. ऐसे में नारियल पानी पीने से शरीर में पानी की कमी पूरी होती है और साथ ही यह प्राकृतिक रूप से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है.

ककड़ी और पुदीना जूस : ककड़ी और पुदीना का रस शरीर को ठंडक देने वाला होता है और यह डिटॉक्सिफिकेशन में मदद करता है. ककड़ी पानी की कमी को पूरा करती है और पुदीना पाचन तंत्र को दुरुस्त करता है. इस जूस को आप हल्का नींबू और थोड़ा सा नमक मिलाकर भी पी सकते हैं. यह आपके शरीर की ताजगी बनाए रखेगा और दिवाली के दिन आपके शरीर को भारी भोजन के बाद आराम देगा.

हल्दी वाला दूध : हल्दी वाला दूध न केवल इम्यूनिटी बढ़ाता है, बल्कि यह शरीर की सूजन को कम करने में भी सहायक होता है. दिवाली के दिन जब शरीर में ज्यादा तेल और मसाले का सेवन होता है, तब हल्दी वाला दूध पीने से शरीर के अंदर सूजन और संक्रमण कम होता है. यह ड्रिंक आपकी नींद भी बेहतर बनाएगा और अगले दिन तरोताजा महसूस कराएगा.

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्…और पढ़ें

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

इन 5 ड्रिंक्स से करें दिवाली के दिन की शुरुआत, एनर्जी से रहेंगे भरपूर


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-diwali-2025-start-your-festival-with-these-5-drinks-boost-energy-and-detox-body-tips-for-festive-season-ws-n-9755093.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version