Home Astrology नवरात्रि के 9 दिन इन मूलांक वालों पर रहेगी मां दुर्गा की...

नवरात्रि के 9 दिन इन मूलांक वालों पर रहेगी मां दुर्गा की कृपा, हर कार्य होंगे सिद्ध और मिलेगी सफलता

0


चैत्र नवरात्रि 2025 की शुरुआत हो चुकी है और नवरात्रि के इन 9 दिन में मां दुर्गा के 9 अलग अलग स्वरूप का विधि विधान के साथ पूजन किया जाता है. चैत्र नवरात्रि के साथ ही इस दिन से हिंदू नववर्ष का प्रारंभ और गुड़ी पड़वा का पर्व भी मनाया जाता है. इस बार चैत्र नवरात्रि पर 100 साल बाद पंचग्रही योग बन रहा है, जो कई मूलांक वालों के लिए फायदेमंद रहने वाला है. ज्योतिष शास्त्र की अन्य शाखा अंक शास्त्र में कुछ मूलांक वालों के बारे में बताया गया है, जो माता रानी को बेहद प्रिय हैं. इन मूलांक वालों पर चैत्र नवरात्रि के 9 दिन तक माता रानी की कृपा रहने वाली और उनकी कृपा से हर कार्य सिद्ध भी होंगे. आइए जानते हैं चैत्र नवरात्रि के 9 दिन किन किन मूलांक वालों पर मां दुर्गा की कृपा रहने वाली है…

जन्मतिथि से इस तरह जानें अपना मूलांक
अंक ज्योतिष के अनुसार, अगर आपका जन्म 26 तारीख को हुआ है तो 2+6 = 8 और यही 8 अंक आपका मूलांक होगा. वहीं अगर आपका मूलांक 7 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 7 है. वहीं अगर आपका जन्म 29 का है तो आपका मूलांक 2+9 = 11 और 1+1 = 2 तो आपका मूलांक 2 होगा.

मूलांक 2 वालों पर रहेगी मां दुर्गा की कृपा
अंक ज्योतिष के अनुसार, किसी भी माह की 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 2 है और मूलांक 2 के स्वामी चंद्र देव हैं. मूलांक 2 वालों पर चैत्र नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा का विशेष कृपा रहने वाली है. इन मूलांक वालो की प्रफेशनल लाइफ, करियर, सामाजिक जीवन में उन्नति होगी और सकारात्मक परिणाम भी प्राप्त होंगे. आपका संचार कौशल अच्छा रहेगा, ऐसे में आपके दुश्मन भी मित्र बन जाएंगे और आपका सामाजिक दायरा भी बढ़ेगा. इस मूलांक वाले जो लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनको नवरात्रि के 9 दिनों में मनपसंद नौकरी मिल सकती है.

मूलांक 4 वालों पर रहेगी मां दुर्गा की कृपा
अंक ज्योतिष के अनुसार, किसी भी माह की 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 4 होगा और मूलांक 4 के स्वामी राहु हैं. नवरात्रि के 9 दिनों में मूलांक 4 वालों का करियर प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ेगा और कई प्रतिष्ठित लोगों से जान पहचान भी बढ़ेगी. इस मूलांक वाले अगर किसी भी तरह की प्रतियोगिता में प्रदर्शन को लेकर चिंतित हैं तो इस अवधि में उनकी चिंता दूर होगी और माता रानी की कृपा से सब अच्छा होगा. अगर काफी दिनों से बिजनस सही नहीं चल रहा है और योजनाएं फेल हो जा रही हैं तो माता रानी की कृपा से बिजनस में अच्छी तरक्की होगी और आर्थिक स्थिति मजबूत भी होगी.

मूलांक 5 वालों पर रहेगी मां दुर्गा की कृपा
किसी भी माह की 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 5 होगा और इस मूलांक के स्वामी ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह हैं. मूलांक 5 वालों को नवरात्रि में हर कदम पर माता रानी का साथ मिलेगा और घर-परिवार का माहौल खुशनुमा और शांतिपूर्ण बना रहेगा. भाग्य का साथ मिलने से आपकी कई चिंताएं दूर होंगी और जो कार्य काफी समय से अटके हुए थे, वे भी पूरे हो जाएंगे. इस मूलांक के माता पिता अपनी संतान के कार्यों से काफी खुश नजर आएंगे और बच्चे की सफलता को देखकर गर्व भी महसूस करेंगे. माता रानी की कृपा से धन संबंधित सभी समस्याएं दूर होंगी और आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगा.

मूलांक 7 वालों पर रहेगी मां दुर्गा की कृपा
किसी भी माह की 7, 16, और 25 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 7 होगा और इस मूलांक के स्वामी केतु ग्रह हैं. मूलांक 7 वालों को नवरात्रि के 9 दिनों भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और आपकी रुचि धर्म कर्म के कार्यों में बढ़ेगी. आपका संचार कौशल एकदम अच्छा रहेगा और आप सभी का अच्छे से मार्गदर्शन कर सकेंगे, जिससे आपका सामाजिक दायरा और सम्मान भी बढ़ेगा. इस मूलांक वाले लोगों को अगर कार्यक्षेत्र में परेशानी चल रही है तो वह दूर होगी और आपकी नौकरी सुरक्षित रहेगी. साथ ही आपकी आमदनी में इजाफा होगा और आपको सराहना भी मिलेगी. भाई-बहनों का पूरा साथ मिलेगा और परिजनों के साथ पास के किसी धार्मिक स्थल पर जा सकते हैं.

मूलांक 8 वालों पर रहेगी मां दुर्गा की कृपा
किसी भी माह की 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 8 होगा और इस मूलांक के स्वामी शनिदेव हैं. मूलांक 8 वालों पर चैत्र नवरात्रि के 9 दिन माता रानी का कृपा रहने वाली है, जिससे आपकी बौद्धिक क्षमता बढ़ेगी और हर कठिन से कठिन परिस्थितियों को अपने पक्ष में करने में सक्षम भी होंगे. इस अवधि में आप काफी रचनात्मक होंगे और कुछ नया व हटकर करने का प्रयास करेंगे. इस मूलांक वाले जो अच्छी नौकरी की तलाश में हैं, यह समय आपको करियर शुरू करने का अवसर देगा. वैवाहिक जीवन की बात करें तो जीवनसाथी के साथ संबंध मजबूत होंगे और साथ मिलकर किसी संपत्ति की खरीदारी भी करेंगे.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/chaitra-navratri-2025-maa-durga-favourite-numerology-mulank-these-five-mulank-will-be-blessed-by-maa-durga-during-9-days-of-navratri-and-will-will-get-career-success-happiness-and-dhan-labh-9139148.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version