Home Astrology पीपल के पत्तों से जुड़े जानें ये उपाय, शनि दोष, शत्रुओं से...

पीपल के पत्तों से जुड़े जानें ये उपाय, शनि दोष, शत्रुओं से मिलती है मुक्ति, हेल्थ पर भी पड़ेगा फर्क

0


Peepal Ke Patte Ke Upay : हिंदू धर्म में कई ऐसे पेड़ हैं, जिनका धार्मिक दृष्टि से बहुत बड़ा महत्व है. इनमें बरगद, नीम और पीपल ऐसे पेड़ हैं जिन्हें लेकर कई मान्यताएं हैं. शास्त्रों में इन पेड़ों को बेहद शुभ माना गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पीपल के पेड़ से लेकर इसके पत्तों के उपाय काफी चमत्कारी हैं. इनके कुछ उपाय व्यक्ति की कई समस्याओं को दूर कर सकते हैं. साथ ही, आर्थिक रूप से परेशान चल रहे लोगों को भी राहत देते हैं. जानें पीपल के पेड़ और उनके पत्तों से जुड़े कुछ उपायों के बारे में.

Krarika Nakshatra : इस नक्षत्र में जन्मे लोग बनते हैं सफल चार्टेड एकाउंटेंट या करते हैं सोने चांदी का व्यापार ,जानें इसके उपाय !

पीपल के पत्तों से जुड़े कुछ उपाय ये रहे:
1. आर्थिक तंगी से मुक्ति पाने के लिए, सुबह स्नान करने के बाद पीपल के पत्ते को गंगाजल से साफ़ करें. इसके बाद हल्दी और दही से पत्ते पर ‘ॐ हं हनुमते नमः’ लिखें. फिर इस पत्ते की पूजा करें और सच्चे मन से हनुमान चालीसा का पाठ करें.
2. कर्ज़ की समस्या से छुटकारा पाने के लिए, पीपल के पत्ते पर सिंदूर लगाएं और उसे सोने से पहले तकिए के नीचे रख दें. इस उपाय को करने आपको 11 दिन का समय लगेगा. 11 दिन तक प्रतिदिन एक पीपल का पत्ता लें. पत्ते को गंगाजल से धो लें. इसके बाद पत्ते पर केसर और चंदन से श्री राम लिखें. राम का नाम लिखा पत्ता पास के ही हनुमान मंदिर में 11 दिन तक चढ़ाएं साथ ही 11 दिन तक हनुमान चालीसा के 11 पाठ रोज करें.11वें दिन 11वें पीपल के पत्ते पर हनुमान जी के चरणों से सिंदूर लेकर 3 बिंदी लगाएं और मंदिर में 11 परिक्रमा लगाकर उस पत्ते को अपने पर्स में रख लें. ऐसी मान्यता है कि जो भी मनुष्य इस उपाय को सच्चे मन से करता है, उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती है.

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, पीपल के पेड़ से जुड़े कई उपाय किए जा सकते हैं:
1. पीपल का पौधा लगाने से कुंडली के ग्रह दोष दूर होते हैं और परिवार में सुख-समृद्धि आती है.
2. पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर हनुमान चालीसा पढ़ने से शत्रुओं पर विजय मिलती है.
3. पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाने से शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या मिटती है.
4. शनिवार के दिन पीपल के पेड़ की जड़ में जल और दूध चढ़ाकर सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए. इसके बाद, पांच बार परिक्रमा करनी चाहिए.
5. शनिवार के दिन पीपल के पेड़ में जल में गुड़ और दूध मिलाकर चढ़ाना चाहिए. इसके बाद, अपनी कामना करनी चाहिए और पीपल को स्पर्श करते हुए परिक्रमा करनी चाहिए.
6. शनिवार के दिन पीपल के पेड़ को दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 108 बार ‘ऊँ नम: शिवाय’ मंत्र का जाप करना चाहिए.
7. पीपल के पेड़ के नीचे शिवलिंग स्थापित करके रोज़ाना जल अर्पित करना चाहिए.
8. पीपल की लकड़ी को काले कपड़े में बांधकर बिस्तर के सिरहाने पर रखने से शारीरिक कष्ट से आराम मिलता है.

Feng Shui Tips: बीमारी और आर्थिक तंगी से हैं परेशान, तो घर में रखें यह खास पौधा, कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा बदलाव!

पीपल के पत्तों से साइंटिफिक फ़ायदे :

1. पीपल के पत्तों को उबालकर पीने से शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है.
2. हाई बीपी और बैड कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने में भी पीपल का पत्ता उबालकर पीने से बहुत फ़ायदा पहुंचता है.
3. पीपल के पत्तों को उबालकर पीने से पाचन संबंधी समस्याओं में मदद मिलती है.
4. पीपल के पत्तों के अर्क को मरहम के रूप में लगाने से घाव भरने में मदद मिलती है.
5. पीपल के पत्ते के एंटी-इंफ़्लेमेटरी गुण एक्ज़िमा से जुड़ी सूजन को कम करने में मदद करते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-medical-and-astrological-benifits-of-peepal-tree-know-solution-of-problem-in-hindi-8833662.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version