Ardh Kumbh of Marwar: बाड़मेर में लगने वाले सूईया मेले का इंतजार अब खत्म होने वाला है. बाड़मेर के चौहटन में 30 दिसंबर को सूईया मेले का आगाज होगा. इसे मारवाड़ का अर्द्ध कुंभ भी कहा जाता है. राजस्थान के अलावा गुजरात के श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी हुई है. पांच के योग मिलन होने पर इस मेले का आयोजन होता है. इसमें स्नान और जलाभिषेक का बड़ा महत्व है.