Home Astrology पैसा-पावर, इज्जत और शोहरत सब अपने आप चला आता है इस मूलांक...

पैसा-पावर, इज्जत और शोहरत सब अपने आप चला आता है इस मूलांक के लोगों के जीवन में! जानें इनकी खासियतें

0


Last Updated:

Mulank 6 Personality: मूलांक 6 के जातक हंसमुख, मिलनसार, स्वस्थ और दीर्घायु होते हैं. शुक्र ग्रह के प्रभाव से इनका जीवन आरामदायक होता है. रविंद्रनाथ टैगोर, दलाई लामा जैसी हस्तियों का मूलांक 6 था. इन्हें कला, संग…और पढ़ें

पैसा-पावर, इज्जत और शोहरत सब अपने आप चला आता है इस मूलांक के लोगों के जीवन में

मूलांक 6 के जातक हंसमुख और मिलनसार होते हैं.

हाइलाइट्स

  • मूलांक 6 के जातक हंसमुख और मिलनसार होते हैं.
  • शुक्र ग्रह के प्रभाव से इनका जीवन आरामदायक होता है.
  • रविंद्रनाथ टैगोर और दलाई लामा जैसे प्रसिद्ध व्यक्ति मूलांक 6 के हैं.

Mulank 6 Personality : जिन व्यक्तियों का जन्म किसी भी माह की 6, 15 व 24 तारीख को हुआ हो. उनका मूलांक 6 माना जाता है. इस अंक का प्रतिनिधि शुक्र ग्रह है. यह पृथ्वी के सभी प्राणियों की काम-वासना पर नियंत्रण रखता है. कलयुग में पैसा, पॉवर, लक्ज़री, सेक्स, विवाह सबका सम्बन्ध अंक 6 के साथ होता है.

Mulank 6 Quality : अंक 6 के जातक स्वभाव से हंसमुख, मिलनसार तथा दूसरों में शीघ्र घुल-मिल जाने वाले होते हैं. कुरूपता, गंदगी, फूहड़पन तथा बदइंतजामी इन्हें कतई पसंद नहीं होती. स्वस्थ, कामी व दीर्घायु होते हैं. ऐसे जातक स्वभाव से प्रतिद्वंद्वी तथा ईर्ष्यालु होते हैं. इनका लुत्फ़ उठाने का प्रयास करें. रोमांटिक जीवन की बात करें तो इन लोगों की प्रकृति में रोमांस कूट कूट कर भरा होता है. यदि किसी खास के प्रति आपके दिल में कुछ कोमल भावनाएं दबी हैं तो उन्हें ये बहुत जल्दी प्रदर्शित नहीं करते हैं.अंक ज्योतिष में मूलांक 6 का स्वामी शुक्र ग्रह को माना गया है.

Success Tips: किसी भी क्षेत्र में सफलता की गारंटी हैं ये उपाय, आजमाकर तो देखें, बेहतर रिजल्ट मिलेगा

मूलांक 6 वालों के जीवन में शुक्र ग्रह का प्रभाव होने की वजह से इनका जीवन आरामदायक और सुखमय होता है. इनको ऐशोआराम बहुत पसंद होता है.ये जातक कला, संगीत और नृत्य, नाटक, गायन, फैशन में शौक रखते हैं. बहुत ही दयालु स्वाभाव होता है. अक्सर देखा गया है कि ये लोग बहुत कम उम्र में ही पैसा, पॉवर, शोहरत, इज्जत सब अपना बना लेते हैं. इनके चेहरे पर एक धीमी और बहुत आकर्षक मुस्कान रहती है. हर कोई इनके साथ दोस्ती करना चाहता है.

मूलांक 6 के प्रसिद्ध व्यक्ति : मूलांक 6 जीवन में बहुत प्रसिद्धि दिलाता है. वर्तमान समय में समस्त प्रकार के भौतिक और वित्तीय सुख नंबर 6 से ही प्राप्त होते हैं. गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर, श्री अरविंदो, दलाई लामा, हैदराबाद निजाम, रानी विक्टोरिया, बादशाह अकबर जैसी महान हस्तियों का मूलांक 6 था. इन सबके जीवन में मूलांक 6 जैसी प्रसिद्धि और पॉवर देखने को मिलती है.

कितना भी मांगे कोई, कभी न दें अपनी ये चीजें, वरना भाग्य छोड़ देगा साथ! क्या आप भी कर रहे हैं ये गलती?

मूलांक 6 विशेष :

मूलांक 6 के लिये शुभ दिन: 2, 4, 6, 9, 15 व 24 इत्यादि शुभ हैं.

मूलांक 6 के लिये शुभ रंग: हल्का नीला, पीला, गुलाबी तथा चमकदार सफेद रंग भाग्योदयकारक है.

मूलांक 6 के लिये शुभ दिवस: बुधवार तथा शुक्रवार श्रेष्ठ हैं.

मूलांक 6 के लिये शुभ रत्न: हीरा अत्यंत अनुकूल रहेगा.

मूलांक 6 के लिये व्रतोपवास: संतोषी माता तथा लक्ष्मीजी के पूजन-व्रत से सौभाग्य वृद्धि होगी.

मूलांक 6 के व्यक्तियों का स्वास्थ्य : नशे से दूर रहें. खानपान पर नियंत्रण आवश्यक है. पुराने रोग उभर सकते हैं. फेफड़े संबंधित रोग, मूत्र रोग, गुप्त रोग तथा पेट के रोग हो सकते हैं. उत्तेजना पर नियंत्रण आवश्यक है. प्रमाद न करें. वर्षांत में सावधानी रखें. बाकी समय अनुकूलता रहेगी.

homeastro

पैसा-पावर, इज्जत और शोहरत सब अपने आप चला आता है इस मूलांक के लोगों के जीवन में


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-numerology-6-venus-brings-luxury-and-fame-like-rabindranath-tagore-and-dalai-lama-know-more-about-mulank-6-9045481.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version