Home Astrology भगवान कृष्ण की पाना चाहते हैं कृपा? इन पेड़ की पत्तियां करें...

भगवान कृष्ण की पाना चाहते हैं कृपा? इन पेड़ की पत्तियां करें अर्पित, जिंदगी में आएंगे बड़े बदलाव!

0



हाइलाइट्स

सनातान धर्म में भगवान कृष्ण के अनंत भक्त हैं.उनकी पूजा में कई प्रकार की चीजों को शामिल करते हैं.

Leaves Offer to Lord Krishna : सनातान धर्म में भगवान कृष्ण के अनंत भक्त हैं और उनकी पूजा में कई प्रकार की चीजों को शामिल करते हैं, ताकि उनकी कृपा की प्राप्ति हो सके. इस दौरान श्री कृष्ण को कई प्रकार के भोग लगाए जाते हैं, फूल चढ़ाएं जाते हैं. लेकिन भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा कहते हैं कि आपको श्री कृष्ण को कुछ ऐसी पत्तियां अर्पित करना चाहिए, जिससे वे आपसे प्रसन्न होते हैं और अपना आशीर्वाद देते हैं. कौन से पेड़ की कौनी सी पत्तियां हमें भगवान श्री कृष्ण को चढ़ाना चाहिए? आइए जानते हैं.

तुलसी की पत्तियां
यह तो लगभग सभी जानते हैं कि श्रीकृष्ण को बिना तुलसीदल के भोग नहीं लगाया जाता क्योंकि यह उनको काफी प्रिय है. यदि आप तुलसी दल भगवान श्री कृष्ण को अर्पित करते हैं तो इससे आपके घर में सकारात्मकता आती है और आप पर श्रीकृष्ण की कृपा बरसती है.

पीपल की पत्तियां
इस वृक्ष में कई देवताओं का स्थान माना जाता है और यदि आप पीपल की पत्तियां भगवान श्री कृष्ण को अर्पित करते हैं तो आपको तमाम तरह के दोषों से मुक्ति मिल जाती है. इसी के साथ आपको अन्य देवी-देवताओं की कृपा भी मिलने लगती है.

कदंब की पत्तियां
इसके फूल भगवान श्री कृष्ण के प्रिय माने जाते हैं और इसलिए उनके भक्त कदंब के फूल जरूर अर्पित करते हैं. आपको बता दें कि, कदंब का फूल भगवान श्री कृष्ण को अर्पित करने से आपकी सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इसके साथ ही आपके घर में सुख-समृद्धि आती है.

अशोक की पत्तियां
आपने इस पेड़ को भी देखा होगा, मान्यता है कि इसमें भगवान शिव का वास होता है और ऐसे में आप इस पेड़ की पत्तियां भगवान श्री कृष्ण को चढ़ाते हैं तो वे आपसे प्रसन्न होते हैं. इससे आपकी कुंडली में शुक्र की स्थिति मजबूत होती है और दांपत्य जीवन में खुशियां आती हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/which-leaves-should-be-offered-to-lord-krishna-kanha-ko-kounsi-patti-karen-arpit-8867645.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version