Last Updated:
Astro Tips For Tuesday: मंगलवार को हनुमानी का व्रत करने से जीवन में मंगल ही मंगल बना रहता है. साथ ही मंगल ग्रह का अनुकूल प्रभाव भी पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र में मंगलवार के दिन के लिए नींबू के कुछ विशेष उपाय बता…और पढ़ें

मंगलवार को करें लौंग नींबू के ये चमत्कारिक उपाय
हाइलाइट्स
- मंगलवार को हनुमानजी की पूजा से कष्ट दूर होते हैं.
- नींबू और लौंग के उपाय से सफलता और समृद्धि मिलती है.
- व्यापार में लाभ के लिए नींबू के टुकड़े चारों दिशाओं में फेंकें.
मंगलवार का दिन हनुमानजी और ग्रहों के सेनापति मंगल ग्रह को समर्पित है और इस दिन सच्चे मन से हनुमानजी की पूजा अर्चना करने से सभी कष्ट दूर होते हैं और मंगल ग्रह के अशुभ प्रभाव में भी कमी आती है. ज्योतिष शास्त्र में मंगलवार के दिन का महत्व बताते हुए इस दिन करने के लिए नींबू के कुछ विशेष उपाय भी बताए गए हैं. इन उपायों के करने से सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है और हनुमानजी के आशीर्वाद से सफलता की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं. आइए जानते हैं मंगलवार को किए जाने वाले नींबू के इन उपायों के बारे में…
इस उपाय से हर कार्य में मिलेगी सफलता
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करें. इसके बाद मंदिर में ही एक नींबू पर 4 लौंग लगा दें, फिर हनुमानजी के सामने बैठकर हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ अवश्य करें. मंदिर से निकलकर किसी पीपल के पेड़ के नीचे लौंग लगे नींबू को रख दें. ऐसा करने से नौकरी व कारोबार की समस्याएं दूर होंगी और आपके द्वारा किए गए कार्यों में सफलता भी मिलेगी.
इस उपाय से भाग्य का मिलेगा साथ
भाग्य साथ नहीं दे रहा है तो मंगलवार के दिन एक नींबू लेकर उसको अपने सिर के उपर से सात बार वार लें और फिर उसके दो टुकड़े कर दें. बाएं हाथ पर रखे नींबू को दाईं तरफ फेंक दें और दाएं हाथ पर रखे नींबू को बाएं हाथ की तरफ फेंक दें. ऐसा करने से हर कार्य में भाग्य आपका साथ देगा और सभी तरह के तंत्र मंत्र भी आपसे दूर रहेंगे.
इस उपाय से मिलेगा रोजगार
अगर आपको नौकरी नहीं मिल रहा है तो मंगलवार का व्रत करें और हनुमानजी की पूजा करें. साथ ही एक दागरहित नींबू ले लें और उसको रात के 12 बजे से पहले जाकर उसके चार हिस्से कर दें. नींबू के चार हिस्सों को चारों दिशाओं में दूर दूर तक फेंक दें. ऐसा करने से जल्द आपको करियर संबंधित शुभ समाचार मिलेगा और आमदनी में भी वृद्धि होगी.
इस उपाय से धन संबंधित समस्या होगी दूर
धन संबंधित समस्या बार बार बनी रहती है तो इसके लिए मंगलवार का व्रत रखकर हनुमानजी को चोला अर्पित करें. साथ ही एक नींबू लेकर चौराहे पर चले जाएं और फिर उसे लेकर सिर से सात बार वार लें. इसके बाद नींबू को दो भाग में काट दें. नींबू के एक भाग को पीछे की ओर फेंक दें और दूसरे भाग को आगे की ओर फेंक दें और फिर चुपचार घर चले जाएं. ऐसा करने से हनुमानजी के आशीर्वाद से समृद्धि के द्वार खुलेंगे और धन संबंधित समस्या दूर होगी.
इस उपाय से व्यापार में होगा लाभ
अगर काफी लंबे समय से व्यापार अच्छा नहीं चल रहा है तो हर मंगलवार का व्रत करें और एक नींबू लेकर, उसको दुकान या व्यापारिक स्थल की चारों दिवारों पर स्पर्श करवा कर नींबू के चार टुकड़े काट लें. फिर नींबू के टुकड़ों को चारों दिशाओं में फेंक दें. ऐसा करने से नजर दोष और नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी और व्यापार में लाभ होना शुरू हो जाएगा.
March 10, 2025, 16:23 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-mangalwar-ke-upay-nimbu-laung-ke-totke-or-upay-do-these-tuesday-astro-remedies-for-money-luck-and-success-9091408.html