Home Astrology महिलाओं को गले में ही क्यों लगाना चाहिए हनुमान जी का तिलक?,...

महिलाओं को गले में ही क्यों लगाना चाहिए हनुमान जी का तिलक?, किस दोष से मिलती है मुक्ति, जानें इससे जुड़ी खास बातें!

0


Last Updated:

Hanuman Ji Tilak : हनुमान जी का तिलक न सिर्फ मानसिक शांति और एकाग्रता को बढ़ाता है, बल्कि व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में भी मदद करता है. इसलिए गले में तिलक लगाना आपके लिए शुभ होगा और यह आपके जीवन …और पढ़ें

महिलाओं को गले में क्यों लगाना चाहिए हनुमान जी का तिलक? जानें इससे जुड़ी बातें

कब लगाएं हनुमान जी का तिलक?

हाइलाइट्स

  • हनुमान जी का तिलक गले में लगाने से मानसिक शांति मिलती है.
  • महिलाओं को गले में तिलक लगाने से मंगल दोषों से मुक्ति मिलती है.
  • तिलक लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

Hanuman Ji Tilak : हिन्दू धर्म में तिलक लगाना एक बहुत पुरानी परंपरा है, जिसका धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व बहुत अधिक है. यह न सिर्फ एक धार्मिक आस्था का प्रतीक होता है, बल्कि मानसिक शांति और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद माना जाता है. तिलक का उद्देश्य न सिर्फ ईश्वर की कृपा प्राप्त करना होता है, बल्कि यह हमारे मन और शरीर को सकारात्मक ऊर्जा से भी भरता है. तिलक लगाने के कई तरीके हैं, लेकिन हनुमान जी के तिलक को गले में लगाने का विशेष महत्व है, खासकर महिलाओं के लिए. आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे से.

तिलक लगाने का महत्व
तिलक को हिन्दू धर्म में शुद्धि और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. यह हमारी आत्मा को पवित्र करने और मानसिक स्थिति को संतुलित करने का काम करता है. यह हमारे शरीर की ऊर्जा को केंद्रित करता है और एकाग्रता में मदद करता है. तिलक का उद्देश्य सिर्फ धार्मिक प्रतीक नहीं है, बल्कि यह हमें मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने का एक साधन भी है. यही कारण है कि हम हर शुभ अवसर पर तिलक लगाते हैं, चाहे वह पूजा हो या कोई अन्य धार्मिक काम.

महिलाओं को हनुमान जी का तिलक गले में क्यों लगाना चाहिए?
हनुमान जी का तिलक महिलाओं को विशेष रूप से गले में लगाना चाहिए. हनुमान जी को शक्ति, साहस और भक्ति का प्रतीक माना जाता है. यह मान्यता है कि हनुमान जी का तिलक लगाने से व्यक्ति को मानसिक और शारीरिक बल मिलता है. लेकिन महिलाओं के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे अपने गले में तिलक लगाएं, क्योंकि महिलाओं को हनुमान जी के चरणों से तिलक माथे पर लगाने की परंपरा नहीं है.

पंडितों के अनुसार, महिलाओं को हनुमान जी के तिलक को गले में लगाने की सलाह दी जाती है, क्योंकि इससे कंठ और मन शांत रहते हैं. गले में तिलक लगाने से ध्यान ईश्वर की तरफ केंद्रित होता है और व्यक्ति के मन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इसके अलावा, गले में तिलक लगाने से मंगल दोषों से मुक्ति मिलती है और व्यक्ति के जीवन में शांति और सुख का संचार होता है. यही कारण है कि महिलाएं अक्सर हनुमान जी का तिलक गले में लगाती हैं, खासकर मंगलवार के दिन.

तिलक लगाने के समय ध्यान रखने योग्य बातें
1. तिलक लगाते समय स्नान और ध्यान करना चाहिए.
2. सबसे पहले भगवान को तिलक लगाएं, फिर स्वयं लगाएं.
3. तिलक करते समय भगवान के मंत्रों का उच्चारण करें.
4. तिलक लगाने के बाद भगवान का ध्यान करना जरूरी है.
5. तिलक को तुरंत साफ न करें, इसे कुछ समय तक रखें.
6. पुरुष माथे पर तिलक अनामिका या अंगूठे से लगाएं.

homeastro

महिलाओं को गले में क्यों लगाना चाहिए हनुमान जी का तिलक? जानें इससे जुड़ी बातें


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-why-women-apply-hanuman-ji-tilak-on-neck-mahilayen-hanuman-ji-ka-tilak-gale-me-kyon-lagati-hain-9039490.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version