Home Astrology राजा से रंक बनाने की ताकत रखते हैं ये 3 ग्रह, इनके...

राजा से रंक बनाने की ताकत रखते हैं ये 3 ग्रह, इनके बुरे प्रभाव से बचने के लिए करें सरल ज्योतिष उपाय, नहीं करेंगे परेशान!

0


Last Updated:

Beawar By These 3 Planets : तीन ग्रहों के अशुभ प्रभावों से बचने के लिए उचित ज्योतिष उपायों का पालन करना जरूरी है, ताकि जीवन में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहे.

राजा से रंक बनाने की ताकत रखते हैं 3 ग्रह, अपनाएं ज्योतिष उपाय, मिलेगा लाभ!

3 ग्रहों का बुरा प्रभाव!

हाइलाइट्स

  • राहु, शनि और मंगल के अशुभ प्रभाव से बचें.
  • राहु के लिए “ऊँ रां राहवे नम:” का जाप करें.
  • शनि के लिए शनि मंदिर में सरसों का तेल अर्पित करें.

Beawar By These 3 Planets : हमारे जीवन में ग्रहों की स्थिति का गहरा प्रभाव पड़ता है. कुछ ग्रह हमें सफलता और सुख-समृद्धि की ओर ले जाते हैं, जबकि कुछ ग्रह जीवन में कठिनाई और परेशानियां उत्पन्न कर सकते हैं. इन समस्याओं का मुख्य कारण ग्रहों की अशुभ स्थितियां होती हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तीन प्रमुख ग्रह हैं जो व्यक्ति के जीवन में बड़ी परेशानियां उत्पन्न कर सकते हैं. ये ग्रह हैं राहु, शनि और मंगल. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे से इन तीनों ग्रहों के बारे में और कैसे इनकी अशुभ स्थिति से बचा जा सकता है.

राहु ग्रह
राहु को ज्योतिष शास्त्र में छाया ग्रह कहा जाता है. राहु जब शुभ ग्रहों के साथ होता है, तो यह व्यक्ति को सफलता और सुख देता है, लेकिन जब यह अशुभ ग्रहों के साथ होता है, तो यह जीवन में बहुत सारी समस्याएं उत्पन्न करता है. राहु की अशुभ स्थिति व्यक्ति के स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती है और आर्थिक संकट भी उत्पन्न हो सकता है. इस ग्रह के अशुभ प्रभावों से बचने के लिए, “ऊँ रां राहवे नम:” का जाप करने से राहत मिल सकती है.

शनि ग्रह
शनि को सबसे धीमी गति से चलने वाला ग्रह माना जाता है और यह व्यक्ति की कुंडली में लंबे समय तक रहता है. यदि शनि की स्थिति साढ़ेसाती, ढैय्या या महादशा में होती है, तो यह व्यक्ति के जीवन में कई प्रकार की समस्याएं ला सकता है. नौकरी में समस्याएं, व्यापार में नुकसान, आर्थिक तंगी और वैवाहिक जीवन में अड़चने उत्पन्न हो सकती हैं. शनि के प्रभाव को कम करने के लिए शनिवार के दिन शनि मंदिर में सरसों का तेल अर्पित करना चाहिए और घोड़े की नाल का छल्ला पहनना भी फायदेमंद हो सकता है.

मंगल ग्रह
मंगल ग्रह को ग्रहों का सेनापति माना जाता है. यह ग्रह उग्र और शक्तिशाली होता है. जब मंगल की स्थिति कुंडली में अशुभ होती है, तो यह व्यक्ति के जीवन में उथल-पुथल मचा सकता है. खासकर यदि मंगल छठे, आठवें और दसवें स्थान पर हो, तो यह कर्ज, आर्थिक समस्याएं और अन्य परेशानियां बढ़ा सकता है. मंगल के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए और विद्वान ज्योतिषी से सलाह लेकर मूंगा रत्न धारण करना भी प्रभावी उपाय हो सकता है.

homeastro

राजा से रंक बनाने की ताकत रखते हैं 3 ग्रह, अपनाएं ज्योतिष उपाय, मिलेगा लाभ!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-beawar-by-these-3-planets-rahu-shani-and-mangal-teen-graho-se-savdhan-rahen-according-to-astrology-9009869.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version