Home Astrology रात में रोज सोने से पहले… बेड पर बैठे-बैठे… कर लें एक...

रात में रोज सोने से पहले… बेड पर बैठे-बैठे… कर लें एक मिनट का ये काम, पूरी होने लगेंगी अधूरी इच्छाएं

0


रांची. जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए लोग क्या नहीं करते. पूजा-पाठ से लेकर ग्रह-नक्षत्रों को प्रसन्न करने की तमाम कोशिश करते हैं. लेकिन, रात में सोने से पहले बेड पर बैठे-बैठे अगर आप सिर्फ एक मिनट के लिए एक खास क्रिया कर लें, तो यकीन मानिए आप जीवन में बड़ा बदलाव देखेंगे. इस क्रिया का आपके जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और देखते-देखते आपके के रुके काम पूरे हाने लगेंगे.

झारखंड की राजधानी रांची के ज्योतिषाचार्य संतोष कुमार चौबे (ज्योतिष शास्त्र में रांची यूनिवर्सिटी से गोल्ड मेडलिस्ट) ने Local 18 को बताया कि रात में सोने के पहले अगर व्यक्ति 1 मिनट समय निकालकर दो-तीन काम कर ले तो जीवन में काफी सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा. कुछ समय बाद आप देखेंगे कि आप जो सोचे रहे थे व जो आपको असंभव लग रहा था वह भी होना शुरू हो रहा है.

सोने से पहले करें ये काम
संतोष कुमार चौबे बताते हैं कि सोने से पहले बिस्तर पर बैठे-बैठे जो भी आपको चाहिए या जो भी आपकी मनोकामना है, उसे बार-बार अपने मन में आंख बंद करके दोहरा सकते हैं. इससे आपकी बातें आपके अवचेतन मन में चली जाएंगी. जब अवचेतन मन में आपकी बातें चली जाएंगी तो आपके कर्म और आपके प्रतिक्रिया भी बिल्कुल उसी तरीके के होने लगेंगे और आपको जो चाहिए होगा वह आपको जल्दी मिलेगा.

प्रभु से ये कहें
इसके अलावा सोने से पहले आपने दिनभर में जो भी कार्य किया, उसके लिए प्रभु से आभार प्रकट करिए और गलती से भी आपसे कोई गलती हुई हो तो उसके लिए मन ही मन माफी मांग लें. ऐसा नियमित करें, अंदर से आप बहुत सकारात्मक महसूस करेंगे. सोने से पहले अपने इष्ट देवी-देवता को प्रणाम करना न भूलें. साथ ही, कम से कम 10 मिनट बेड पर बैठे-बैठे मेडिटेशन करें.

कुछ ही दिनों में दिखेगा बदलाव
इतना ही करने से आप देखेंगे कि कुछ दिनों में जीवन में चमत्कारिक रूप से बदलाव होगा. आपका दिमाग क्लियर रहेगा, काम में मन लगेगा और जो भी आप काम कर रहे होंगे, उसमें सफलता निश्चित मिलेगी. जो सपने आपने देखे होंगे वो जरूर पूरे होने लगेंगे. ज्योतिषाचार्य का दावा है कि ऐसा आप एक हफ्ता करके देख लें, खुद में बदलाव दिखना शुरू हो जाएगा.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/success-tips-every-night-before-sleep-on-bed-do-this-work-for-minute-desires-getting-fulfilled-8493121.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version