Home Astrology राश‍ि कौनसी होती है? नाम वाली या जन्‍म तारीख वाली! 90% लोग...

राश‍ि कौनसी होती है? नाम वाली या जन्‍म तारीख वाली! 90% लोग रहते हैं कंफ्यूज, ज्‍योत‍िष जानें पूरा रहस्‍य

0


Difference Between Sun Signs and Moon Signs: राहुल से संगीता ने पूछा, ‘तुम्‍हारी राशि कौनसी है?’ राहुल इस सवाल का सीधा जवाब नहीं दे पाया. उसने कहा, ‘वैसे तो मेरी राश‍ि कन्‍या है, पर नाम से मेरी राश‍ि तुला है. पर सही में मेरी राशि कौनसी है, वो नहीं पता.’ राहुल ही नहीं, 90% लोग ऐसे होते हैं, ज‍िन्‍हें अपनी सही राशि नहीं पता होती है. दरअसल अक्‍सर लोग Sun signs और Moon signs में अंतर नहीं समझ पाते. साथ ही जब भी अपनी राशि देखने की बात आती है तो ये भी द‍िक्‍कत होती है कि आखिर वैद‍िक ज्‍योत‍िष के अनुसार हमारी राशि क्‍या होती है. इस पूरे व‍िषय के बारे में व‍िस्‍तार से बताया है वैद‍िक ज्‍योत‍िष, ज्‍योति दीक्ष‍ित ने.

क्‍या होती है लग्‍न राशि

एस्‍ट्रोलॉजर ज्‍योति दीक्ष‍ित बताती हैं, ‘यह सवाल बहुत पूछा जाता है. असल में वैद‍िक ज्‍योत‍िष में मुख्‍यत: तीन राश‍ियां होती हैं. सबसे पहली होती है लग्‍न राशि. लग्‍न राशि का अर्थ होती है कि आपकी कुंडली के पहले घर में या पहले भाव में जो भी राशि होती है, वह आपकी लग्‍न राशि होती है. जैसे अगर आपकी कुंडली के पहले भाव में 9 ल‍िखा है तो आपकी धनु राशि होती. वहीं अगर कुंडली के पहले भाव में 12 नंबर की राशि है, तो आपकी मीन लग्‍न की कुंडली है. ये राशि आपके बाहरी व्‍यक्‍तित्‍व को बताती है.

सूर्य राशि से जानें अपना व्‍यक्‍तिव

दूसरी राशि होती है सूर्य राशि: यह आपकी जन्‍म की तारीख के अनुसार तय होती है. जैसे अगर मकर संक्रांति से एक महीने के अंदर व्‍यक्‍ति का जन्‍म हुआ है तो मकर उसकी सूर्य राशि होगी और अगर उसके डेढ़ महीने बाद जन्‍म हुआ है तो जातक की राशि कुंभ होगी. इसके अलावा सूर्य राशि देखने का सबसे सही तरीका ये है कि कुंडली में सूर्य क‍िस राशि में है, उसी घर में बैठी राशि आपकी सूर्य राशि होती है.

गुण म‍िलान, मुहूर्त के ल‍िए जरूरी है चंद्र राशि

तीसरी होती है चंद्र राशि: कुंडली के ज‍िस घर में चंद्रमा होता है, उसके साथ जो राशि होती है, वहीं आपकी चंद्र राशि होती है. यही राशि गुण म‍िलान, नाम रखने और मुहूर्त में देखी जाती है. इस राशि के माध्‍यम से आपके मन, भावनाओं, व‍िचार और माता के साथ संबंधों को देखा जाता है. नाम हमेशा चंद्र राशि के अनुसार ही रखे जाते हैं. यही वजह है कि पुराने समय में हमारे राशि देखकर नाम रखा जाता था, ताकि नाम से ही ये बताया जा सके कि आपके ल‍िए शुभ मुहूर्त कौनसा है, गुण म‍िलान, या यात्रा के लि‍ए शुभ मुहूर्त नाम राशि से ही न‍िकाल ल‍िए जाते हैं.

नाम के पहले अक्षर के अनुसार जानें राशि
मेष – अ,च, चू, चे, ला, ली, लू, ले
वृषभ – उ, ए, ई, औ, द, दी, वो
मिथुन- के, को, क, घ, छ, ह, ड
कर्क- ह, हे, हो, डा, ही, डो
सिंह – म, मे, मी, टे, टा, टी
कन्या – प, ष, ण, पे, पो, प
तुला – रे, रो, रा, ऋ, ता, ते, तू
वृश्चिक – लो, ने, नी, नू, या, यी
धनु – धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा
मकर – जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो
कुंभ – गे, गो, सा, सू, से, सो, द
मीन – दी, चा, ची, झ, दो, दू

हालांकि आजकल कई जोड़े अपने नाम के पहले अक्षरों को म‍िलाकर ही बच्‍चे का नाम रख लेते हैं. ऐसे में इन नामों से मुहूर्त आदि नहीं न‍िकाले जाते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-what-is-the-difference-between-sun-signs-and-moon-signs-know-your-correct-zodiac-sign-according-to-vedic-astrology-rashi-kaise-pata-kare-9127856.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version