Home Astrology वित्त मंत्री सीतारमण ने लाल रंग की फाइल में पेश किया बजट,...

वित्त मंत्री सीतारमण ने लाल रंग की फाइल में पेश किया बजट, जानें शुभता और माता लक्ष्मी से इसका कनेक्शन

0


Last Updated:

Significance oF Budget Red File: लाल रंग शुभता और सुख-समृद्धि का प्रतीक है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट लाल फाइल में प्रस्तुत किया. विस्तार से जानते हैं कि लाल रंग की फाइल में बजट प्रस्तुत करने का क्या …और पढ़ें

लाल रंग की फाइल में बजट पेश करने का शुभता और माता लक्ष्मी से क्या है कनेक्शन?

हाइलाइट्स

  • लाल रंग शुभता और सुख-समृद्धि का प्रतीक है.
  • लाल रंग हनुमान जी का प्रिय रंग माना जाता है.
  • लाल रंग मंगल ग्रह और माता लक्ष्मी का प्रतिनिधित्व करता है.

Significance oF Budget Red File:: हिंदू धर्म में लाल रंग के वस्त्र का विशेष महत्व माना जाता है. रामचरितमानस, भागवत गीता अथवा जरूरी कागजातों को सदैव ही लाल रंग के वस्त्र में लपेटकर रखा जाता है. लाल रंग के वस्त्र में रखे कागजात उसकी सुरक्षा का प्रतीक होते हैं. वित्त से संबंधित कागजों को लाल रंग के कपड़े में रखने से का विशेष महत्व होता है. लाल रंग शुभता और सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. लाल रंग मंगल ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है. देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लाल रंग की फाइल में बजट पेश किया, जो शुभता और समृद्धि का प्रतीक है. जानें लाल रंग के वस्त्र का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व. विस्तार से जानते हैं कि लाल रंग की फाइल में बजट प्रस्तुत करने का क्या कारण है.

Dakshinmukhi Hanuman: इस दिशा में रखें हनुमान जी के फोटो का मुंह, हर तरह की बुरी शक्तियों से होगी रक्षा

शुभता का प्रतीक : लाल रंग शगुन यानी सुभता का प्रतीक होता है. प्राचीन काल से ही वही खाता एवं जरूरी कागजात को लाल रंग के कपड़े अथवा लाल फाइल में रखने का विधान है. दिवाली, धनतेरस आदि त्योहारों पर भी वही खातों को लाल कपड़े में ही रखकर पूजन किया जाता है.

बजट का लाल फाइल या कपड़े का सम्बन्ध : पहली बार बजट 1860 में ब्रिटिश चांसलर विलियम अवार्ड ब्लडस्टोन ने लाल चमड़े के बैग में रखकर पेश किया था. उसकी बात से यह परंपरा कई देशों में चल रही है. लाल रंग के कपड़े में बजट लाने की परंपरा भारत ही नहीं, दुनिया भर के कई देशों में है. लाल रंग लोगों का उसके प्रति ध्यान आकर्षण भी करता है.

Rahu Effect in Kundali : कलयुग का राजा है राहु, अगर प्रसन्न कर लिया तो बना देगा करोड़पति, जानिये आसान उपाय

लक्ष्मी का प्रतीक: पूरे देश की अर्थव्यवस्था इस बजट में रहती है, इसलिए यह बजट का प्रतिनिधित्व लाल रंग के कपड़े में करने से माता लक्ष्मी और मंगल देव की विशेष कृपा बनी रहती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के अंदर मौजूद तिजोरी या धन रखने के स्थान में भी लाल कपड़ा बेचकर ही उसमें पैसा गहने एवं जरूरी कागजात इत्यादि रखे जाते हैं. धर्म शास्त्रों और संस्कृति के अनुसार लाल रंग देवी मां और हनुमान जी सहित माता लक्ष्मी का प्रिय रंग माना जाता है.

भारत में 2019 से शुरू हुई परंपरा : भारत में बजट को लाल रंग के कपड़े में लपेटकर प्रस्तुत करने की परंपरा को वर्ष 2019 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुरू किया.

homedharm

लाल रंग की फाइल में बजट पेश करने का शुभता और माता लक्ष्मी से क्या है कनेक्शन?


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/finance-minister-nirmala-sitharaman-present-budget-2025-in-red-file-know-its-religious-and-cultural-perspective-9000739.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version