अयोध्या : वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार एक निश्चित अवधि पूरा करने के बाद सभी ग्रह एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं . जिसे ग्रहों का गोचर कहते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में कुल 9 ग्रह होते हैं, जिनमें चंद्रमा, मंगल, बुध, गुरु बृहस्पति, शुक्र, शनि, सूर्य, राहु और केतु होते हैं. यह सभी 9 ग्रह अलग-अलग समय में गोचर करते हैं, जिसका व्यक्ति के जीवन पर ग्रह के अनुसार अच्छा या बुरा प्रभाव पड़ता है. ज्योतिष गणना के अनुसार आगामी 2 दिसंबर को सुबह 11:46 पर शुक्र ग्रह मकर राशि में प्रवेश करेंगे जिसका प्रभाव 3 राशि के जातकों पर अधिक देखने को मिलेगा. जिसमें धन लाभ के योग बनेंगे. साथ ही करियर और नौकरी में सफलता प्राप्त होगी.
दरअसल, अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि वैदिक पंचांग के अनुसार 2 दिसंबर को दोपहर 11:46 पर शुक्र ग्रह मकर राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. जिसका प्रभाव राशि चक्र के 12 राशियों पर सकारात्मक और नकारात्मक तौर पर रहेगा लेकिन तीन राशियां ऐसी हैं जिनको सर्वाधिक लाभ होगा. गौरतलब है कि धार्मिक मान्यता के अनुसार शुक्र को प्रेम, वैभव, धन-समृद्धि आदि का कारक माना जाता है. शुक्र ग्रह 26 दिनों में राशि परिवर्तन करते हैं. शुक्र के गोचर के शुभ प्रभाव से इन 3 राशियों के जीवन में सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी और व्यापार में अप्रत्याशित उन्नति के योग बन रहे हैं.
वृषभ राशि : वृषभ राशि के जातकों के लिए यह समय काफी अच्छा रहेगा. इस दौरान करियर में तरक्की मिलने के प्रबल योग है. जातक इस दौरान कोई नया कारोबार शुरू कर सकते हैं. कोर्ट कचहरी से जुड़े मामले से राहत मिलेगी, लंबे समय से रुका हुआ धन वापस मिलेगा.
मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों के लिए यह समय बेहद कल्याणकारी रहेगा, करियर और व्यापार में अच्छा लाभ होगा, परिवार में मंगल कार्य होने से रिश्ते मजबूत होंगे, निवेश करने के लिए या समय बेहद शुभ रहेगा.
कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों के भाग्य में वृद्धि होगी, कार्यस्थल पर किसी पद की प्राप्ति होगी या कोई बड़ा डील प्राप्त हो सकता है. जीवन में चल रही समस्याओं का अंत होगा, व्यापार में वृद्धि होगी, आपको अपने पार्टनर से पूरा सहयोग मिलेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
FIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 17:59 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-shukra-gochar-2024-these-3-zodiac-signs-will-get-huge-money-benefits-in-december-local18-8868809.html
