Last Updated:
Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 16 November 2025: आज वृश्चिक संक्रांत, रविवार व्रत, सूर्य पूजा और उत्पन्ना एकादशी पारण है. आज मार्गशीर्ष कृष्ण द्वादशी तिथि, हस्त नक्षत्र, कौलव करण, विष्कम्भ योग बना है. इनके आलावा सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग और द्विपुष्कर योग भी है. वृश्चिक संक्रांति पर स्नान के बाद सूर्य की वस्तुओं का दान करें. उत्पन्ना एकादशी पारण दोपहर में होगा. आज के पंचांग से देखें दिनभर के मुहूर्त.
वृश्चिक संक्रांति पर लाल फूल, लाल चंदन, गेहूं, लाल कपड़े, गुड़, घी, सोना, तांबा आदि का दान करें. इससे सूर्य मजबूत होगा और करियर में उन्नति के अवसर मिलेंगे. आज सूर्य मंत्रों का जाप करना शुभ फलदायी होता है. आज उत्पन्ना एकादशी का पारण दोपहर में 1 बजकर 10 मिनट से लेकर दोपहर 3 बजकर 18 मिनट तक है. इस समय में व्रती को पारण करके व्रत को पूरा करना चाहिए. जो लोग रविवार व्रत हैं, वे सूर्य देव को अर्घ्य दें और पूजा करें. उसके बाद रविवार व्रत कथा सुनें. इस व्रत में नमक का सेवन वर्जित है. कुंडली में सूर्य कमजोर है, तो पिता की सेवा करें. पिता नहीं हैं, तो परिवार के किसी बड़े सदस्य की सेवा करें. अपने हाथ की तर्जनी अंगुली में सोने की अंगुठी पहनें. इन उपायों से सूर्य दोष मिटता है. आज के पंचांग से देखें दिनभर के मुहूर्त.
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 16 नवंबर 2025
- आज की तिथि- द्वादशी – 04:47 ए एम, नवम्बर 17 तक, फिर त्रयोदशी
- आज का नक्षत्र- हस्त – 02:11 ए एम, नवम्बर 17 तक, उसके बाद चित्रा
- आज का करण- कौलव – 03:40 पी एम तक, तैतिल – 04:47 ए एम, नवम्बर 17 तक, फिर गर
- आज का योग- विष्कम्भ – 06:47 ए एम तक, उसके बाद प्रीति
- आज का पक्ष- कृष्ण
- आज का दिन- रविवार
- चंद्र राशि- कन्या
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
- सूर्योदय- 06:45 ए एम
- सूर्यास्त- 05:27 पी एम
- चन्द्रोदय- 04:02 ए एम, नवम्बर 17
- चन्द्रास्त- 03:04 पी एम
आज के मुहूर्त और शुभ योग
- ब्रह्म मुहूर्त: 04:58 ए एम से 05:51 ए एम
- सर्वार्थ सिद्धि योग: 06:45 ए एम से 02:11 ए एम, नवम्बर 17
- अमृत सिद्धि योग: 06:45 ए एम से 02:11 ए एम, नवम्बर 17
- अभिजीत मुहूर्त: 11:44 ए एम से 12:27 पी एम
- विजय मुहूर्त: 01:53 पी एम से 02:36 पी एम
- अमृत काल: 07:32 पी एम से 09:18 पी एम
- निशिता मुहूर्त: 11:40 पी एम से 12:33 ए एम, नवम्बर 17
- द्विपुष्कर योग: 02:11 ए एम, नवम्बर 17 से 04:47 ए एम, नवम्बर 17
दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
- चर-सामान्य: 08:05 ए एम से 09:25 ए एम
- लाभ-उन्नति: 09:25 ए एम से 10:45 ए एम
- अमृत-सर्वोत्तम: 10:45 ए एम से 12:06 पी एम
- शुभ-उत्तम: 01:26 पी एम से 02:46 पी एम
रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
- शुभ-उत्तम: 05:27 पी एम से 07:07 पी एम
- अमृत-सर्वोत्तम: 07:07 पी एम से 08:47 पी एम
- चर-सामान्य: 08:47 पी एम से 10:26 पी एम
- लाभ-उन्नति: 01:46 ए एम से 03:26 ए एम, नवम्बर 17
- शुभ-उत्तम: 05:06 ए एम से 06:45 ए एम, नवम्बर 17
आज के अशुभ समय
- गुलिक काल- 02:46 पी एम से 04:07 पी एम
- दुर्मुहूर्त- 04:01 पी एम से 04:44 पी एम
- राहुकाल- 04:07 पी एम से 05:27 पी एम
- यमगण्ड- 12:06 पी एम से 01:26 पी एम
- दिशाशूल- पश्चिम
शिववास
नन्दी पर – 04:47 ए एम, नवम्बर 17 तक, फिर भोजन में.
कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें
कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक… और पढ़ें
