Home Astrology सपने में धर्मगुरु को देखने का क्या मतलब? जीवन में बड़े बदलाव...

सपने में धर्मगुरु को देखने का क्या मतलब? जीवन में बड़े बदलाव का है ये संकेत, जानें सब

0


रांची. कई बार हम रात में सपने देखते हैं, जिनका मतलब हमें पता नहीं होता है. लेकिन, स्वप्न शास्त्र में इसका गहरा अर्थ छिपा होता है. ऐसा ही एक सपना धर्मगुरु से जुड़ा भी होता है. कई बार लोग अपने सपने में धर्मगुरु को देखते हैं. रांची के ज्योतिषाचार्य संतोष कुमार चौबे (रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) ने Local 18 को बताया कि सपने में धर्मगुरु को देखने बड़ा शुभ संकेत माना जाता है. लेकिन इसके कई मतलब हैं.

गुरु सपने में कुछ कहते हैं…
ज्योतिषाचार्य संतोष कुमार चौबे बताते हैं कि अगर आप सपने में अपने धर्मगुरु को देखते हैं तो इसका मतलब होता है कि आपको खुद धर्मगुरु जीवन में सही दिशा दिखा रहे हैं. आप कोई गलत दिशा में जा रहे हैं या फिर गलत रास्ते पर चल रहे हैं तो गुरु आकर आपको सही दिशा और सही रास्ता बताते हैं. कई बार सपने में गुरु कुछ बताते व कुछ बोलते भी हैं.

आध्यात्मिक मार्ग पर तरक्की
वहीं, अगर आप एक अच्छी जिंदगी जी रहे हैं और गुरु के प्रति पूरी तरह ईमानदार हैं. इस दौरान गुरु का दर्शन सपने में हो जाए तो यह भी अति शुभ माना जाता है. इसका मतलब यह है कि आने वाले समय में आपको आध्यात्मिक मार्ग पर तरक्की मिलने वाली है. इतना ही नहीं, ज्ञान, बुद्धि व विवेक आपको प्राप्त होने वाला है.

साधना सफल होने का भी संकेत
संतोष कुमार चौबे बताते हैं कि कई बार लोग किसी साधना में लगे होते हैं. ऐसे में गुरु का सपने में दिख जाना बहुत ही शुभ माना जाता है. सपने में धर्मगुरु के दिखने से तय होता है कि आने वाले समय में साधना सफल होगी या वह आपकी साधना या उनके प्रति ईमानदारी से खुश हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/religious-leader-dream-meaning-sign-of-big-change-in-life-sapne-me-dharma-guru-dekhne-ka-matlab-8531985.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version