ग्रहों के राजा सूर्य का गोचर धनु राशि में होने जा रहा है.15 दिसंबर को यह गोचर होगा और इसी के साथ खरमास का आरंभ भी होगा.
Sun Transit into Sagittarius : ज्योतिष शास्त्र में ग्रह गोचर का बड़ा महत्व है और फिलहाल ग्रहों के राजा सूर्य का गोचर धनु राशि में होने जा रहा है. भोपाल निवासी ज्योतिषाचार्य पंडित योगेश चौरे के अनुसार, 15 दिसंबर को यह गोचर होगा और इसी के साथ खरमास का आरंभ भी होगा. यह गोचर आधा दर्जन राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. इसमें सिंह, तुला सहित अन्य 4 राशियां और भी शामिल हैं. किन राशियों की चमकने वाली है किस्मत? आइए जानते हैं.
1. मेष राशि
सूर्य का गोचर मेष राशि के जातकों को बेहद लाभदायक रहने वाला है. इस गोचर से खास तौर पर व्यापारियों को यात्राओं से लाभ होगा और उनकी आर्थिक उन्नति भी होगी. यानी कि आप यदि बिजनेस के संबंध में कोई यात्रा करते हैं तो यह आपके कारोबार के लिए भी फादयेमंद होगा. इस राशि के जातकों के दांपत्य जीवन में भी खुशियां आने वाली हैं.
2. मिथुन राशि
इस राशि के जातकों को भी सूर्य के गोचर का लाभ मिलेगा. आपकी मेहनत का फल यदि अब तक नहीं मिला है तो अब पूरा फल मिलेगा और आपको आर्थिक लाभ के योग भी बनेंगे. यदि आप प्रेमी हैं तो आपका प्यार रंग लाएगा और प्रेमी जीवन में खुशियां आएंगी. आपके पार्टनर के साथ रिश्ते मधुर और मजबूत होंगे.
3. सिंह राशि
इस राशि के स्वामी सूर्य ही हैं और इसलिए यह गोचर आपको भी बेहद ही शुभ रहने वाला है. आपको इस समय में धन लाभ होगा और आपके करियर में भी तरक्की के योग बन रहे हैं. आपकी चतुराई और योजनाओं से आप आगे बढ़ेंगे और यदि आप व्यापारी हैं तो आपको व्यापार में अच्छा खास लाभ मिलने वाला है.
4. तुला राशि
इस राशि के जातकों के लिए रिश्ते और धन लाभ के योग बन रहे हैं. आप लंबी यात्राओं पर जा सकते हैं और कॅरियर की बात करें तो लंबी यात्रा करने पर आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगी. आपके बिजनेस पार्टनर के साथ संबंध भी अच्छे बनेंगे. वहीं प्रेमियों के जीवन में खुशियां लाने वाला है ये गोचर.
5. वृश्चिक राशि
इस गोचर का फायदा वृश्चिक राशि के जातकों को खास तौर पर नौकरी में मिलने वाला है. नौकरीपेशा लोगों को सफलता मिलेगी और उन्हें इस समय में अपनी मेहनत का पूरा फल मिलने वाला है. यदि आप व्यापारी हैं तब भी चिंता की बात नहीं है क्यों आपके कारोबार में भी भरपूर लाभ के योग बनेंगे.
6. धनु राशि
यह गोचर धनु राशि के जातकों के लिए कई क्षेत्रों में सकारात्मक प्रभाव डालेगा. आप यदि नौकरीपेशा हैं या व्यापारी हैं तो दोनों के ही लिए यह गोचर लाभदायक रहने वाला है और आपके करियर में तरक्की होने वाली है. यही नहीं आप अपने साथियों या सहकर्मियों को भी पछाड़कर आगे निकलने में सफल होंगे.
FIRST PUBLISHED : December 1, 2024, 11:14 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/sun-transit-into-sagittarius-luck-will-shine-people-of-these-6-zodiac-shine-according-to-astrology-8869425.html
