Puja Booking Online: उज्जैन हमेशा से आध्यात्मिक शक्ति और आस्था का सबसे बड़ा केंद्र माना जाता है. यहां मौजूद कालभैरव मंदिर सिर्फ एक मंदिर नहीं, बल्कि ऐसी जगह है जहां भक्त अपने दुख, डर और उलझनों को भगवान भैरव के सामने रखकर हल्का महसूस करते हैं. माना जाता है कि भगवान शिव का यह रूप बेहद तेजस्वी और तुरंत फल देने वाला होता है. लोग दूर-दूर से यहां आते हैं ताकि उनके जीवन की रुकावटें दूर हों और मन को शांति मिले, लेकिन आज के समय में हर किसी के लिए यात्रा करना आसान नहीं होता. कई बार घर में बड़े बुजुर्ग चल नहीं पाते, तो कभी तबियत वजह बन जाती है. कई लोगों के पास इतनी लंबी दूरी तय करने का समय नहीं होता. ऐसे में मन में यही ख्याल आता है कि काश मंदिर पहुंचने बिना ही पूजा का लाभ मिल जाता. इसी जरूरत को समझते हुए काल भैरव मंदिर ने ऑनलाइन पूजा की सुविधा शुरू की है. मतलब आप चाहे देश में हों या विदेश में, बस कुछ मिनट में अपने नाम से पूजा बुक कर सकते हैं. पंडित जी आपके नाम, गोत्र और आपकी मनोकामना के अनुसार पूजा करेंगे और उसके बाद वीडियो और प्रसाद भी घर भेज देंगे. इस आर्टिकल में हम आपको कालभैरव मंदिर की ऑनलाइन पूजा बुक करने का पूरा तरीका आसान भाषा में बताएंगे, ताकि आप बिना किसी परेशानी के घर बैठे दिव्य पूजा का लाभ ले सकें.
ऑनलाइन कालभैरव पूजा कैसे बुक करें? (स्टेप-बाय-स्टेप गाइड)
1. मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
सबसे पहले आपको कालभैरव मंदिर की ऑफिशियल वेबसाइट खोलनी है. कई बार लोग लोकल साइट या दूसरे ऐप का भी इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कोशिश करें कि भरोसेमंद प्लेटफॉर्म ही चुनें ताकि आपकी बुकिंग सही तरीके से हो.
2. नंबर डालकर अकाउंट बनाएं
बुकिंग करने के लिए सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर एक छोटा-सा अकाउंट बनाना होता है. इससे आपकी बुकिंग डिटेल्स सेव रहती हैं और आगे कोई भी अपडेट आसानी से मिल जाता है.
3. लॉग-इन करें ताकि रसीद और रिकॉर्ड मिल सके
अकाउंट बनाने के बाद लॉग-इन करना जरूरी है. इससे आपको बुकिंग की रसीद, कन्फर्मेशन और पूजा से जुड़ी सारी जानकारी आसानी से मिल जाती है.
4. मंदिर का नाम सर्च करें
अब सर्च बॉक्स में “Kaal Bhairav Temple Ujjain” या “Kaal Bhairav Puja” टाइप करें. जैसे ही आप सर्च करेंगे, पूजा बुक करने का पूरा ऑप्शन दिखाई देगा.
5. ‘Kaal Bhairav Puja Book’ पर क्लिक करें
सही पेज खुलने के बाद आपको अलग-अलग तरह की पूजा के ऑप्शन दिखेंगे. आपको “Kaal Bhairav Puja Book” वाला बटन चुनना है.
6. लाइव पूजा देखनी है? तो Live Stream चुनें
अगर आप पूजा को लाइव देखना चाहते हैं, तो Live Stream का भी ऑप्शन मिलता है. इससे आप अपने घर बैठे ही पूरा पूजा-विधान देख सकते हैं.
7. अपना नाम, गोत्र और पूजा का कारण भरें
यहां आपको अपनी डिटेल डालनी होती है जिनके नाम से पूजा होनी है.
जैसे—
-नाम
-गोत्र
-किस समस्या या शुभ काम के लिए पूजा करवा रहे हैं
-परिवार में किस-किस के नाम से पूजा होनी है
8. पूजा की तारीख चुनें
अब आप वह तारीख सेलेक्ट करें जिस दिन पूजा करवानी है. खास दिनों पर स्लॉट जल्दी भरते हैं, इसलिए थोड़ा पहले बुक करना बेहतर होता है.
9. प्रसाद घर मंगाना है? तो पता डालें
अगर आप चाहते हैं कि पूजा के बाद प्रसाद आपके घर आए, तो सही पता डालना जरूरी है. प्रसाद 7–10 दिनों के अंदर आपके पते पर पहुंच जाता है.
10. पेमेंट करें और कन्फर्मेशन का इंतज़ार करें
सारी डिटेल भरने के बाद आपको पेमेंट करनी होती है.
पेमेंट के बाद—
-कन्फर्मेशन मैसेज
-रसीद
-बुकिंग आईडी
ये सब आपके व्हाट्सऐप या ई-मेल पर भेज दिए जाते हैं.
ऑनलाइन पूजा का प्राइस कितना है?
कालभैरव पूजा की फीस इस बात पर निर्भर करती है कि आप कौन-सी पूजा करवाना चाहते हैं. आम तौर पर इसकी बुकिंग 500 रुपये से 2000 रुपये तक होती है. पूजा में पंडित जी आपके नाम और गोत्र का उच्चारण करके शनि, राहु, केतु जैसे ग्रहों की शांति के लिए मंत्र पढ़ते हैं. जीवन की बाधाओं को दूर करने के लिए फूल चढ़ाए जाते हैं. पूजा का पूरा वीडियो लगभग 3 दिनों के अंदर आपके व्हाट्सऐप पर भेज दिया जाता है.
लोग ऑनलाइन पूजा क्यों पसंद करते हैं?
-घर से बाहर नहीं निकलना पड़ता
-बुजुर्ग और दूर रहने वाले लोग भी आसानी से पूजा करवा सकते हैं
-नाम से पूजा होने का संतोष मिलता है
-लाइव स्ट्रीमिंग से मन को शांति मिलती है
-प्रसाद घर पहुंचने से मंदिर जाने जैसा ही अनुभव मिलता है
