Home Travel स्लीप टूरिज्म के फायदे और भारत के बेस्ट डेस्टिनेशन

स्लीप टूरिज्म के फायदे और भारत के बेस्ट डेस्टिनेशन

0


Last Updated:

स्लीप टूरिज्म में लोग बेहतर नींद और मानसिक शांति के लिए यात्रा करते हैं. आनंदा इन द हिमालयाज, आत्मनन वेलनेस रिज़ॉर्ट, स्वास्वरा, वन जैसे स्थान लोकप्रिय हैं.

स्लीप टूरिज्म एक नया ट्रेंड है, जिसमें लोग खासतौर पर बेहतर नींद और मानसिक शांति पाने के लिए यात्रा करते हैं. यह सिर्फ लग्ज़री नहीं, बल्कि सेहत में निवेश माना जा रहा है. आधुनिक जीवनशैली में देर रात स्क्रीन टाइम, काम का दबाव और अनियमित दिनचर्या के कारण नींद की कमी आम हो गई है. इसी वजह से लोग छुट्टियों को सिर्फ घूमने-फिरने तक सीमित नहीं रखते, बल्कि ऐसी जगह चुनते हैं जहां वे गहरी नींद ले सकें और तनाव से दूर रह सकें.

स्लीप टूरिज्म क्या है?

इसका मतलब है ऐसी यात्रा करना जहां आपकी प्राथमिकता सिर्फ नींद हो. होटल और रिसॉर्ट्स अब स्लीप-फ्रेंडली सुविधाएं दे रहे हैं जैसे.

  • ब्लैकआउट रूम, नॉइज़-फ्री वातावरण
  • प्रीमियम गद्दे और तकिए
  • स्लीप इंड्यूसिंग स्पा ट्रीटमेंट्स
  • योग, मेडिटेशन और अरोमाथेरेपी सेशन
    कुछ जगहों पर मेडिकल-लीडेड स्लीप प्रोग्राम भी होते हैं.

लोग इसे क्यों पसंद कर रहे हैं?

  1. तनाव कम करने का तरीका – भागदौड़ भरी जिंदगी में मानसिक शांति की तलाश.
  2. नींद की क्वालिटी सुधारना – भारत में 61% लोग 6 घंटे से कम सोते हैं, जिससे हेल्थ पर असर पड़ता है.
  3. वेलनेस ट्रेंड – अब नींद को भी डाइट और फिटनेस जितनी अहमियत दी जा रही है.
  4. डिजिटल डिटॉक्स – फोन और लैपटॉप से दूर रहकर रिलैक्सेशन.
  5. सोशल मीडिया का प्रभाव – इंस्टाग्राम पर शांतिपूर्ण रिट्रीट्स की बढ़ती लोकप्रियता.

भारत में कहां मिल सकता है अनुभव?

  • आनंदा इन द हिमालयाज, ऋषिकेश – योग निद्रा और शिरोधारा थेरेपी.
  • आत्मनन वेलनेस रिज़ॉर्ट, मुलशी – रेस्ट एंड रीजुवेनेशन प्रोग्राम.
  • स्वास्वरा, गोकर्णा – टेक-फ्री लाइफस्टाइल और आयुर्वेद.
  • वन, देहरादून – साउंड हीलिंग और जंगलनुमा वातावरण.

कुल मिलाकर, स्लीप टूरिज्म सिर्फ छुट्टी नहीं, बल्कि एक लाइफस्टाइल चॉइस बनता जा रहा है. यह मानसिक शांति, शारीरिक आराम और बेहतर नींद के लिए आदर्श विकल्प है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

स्लीप टूरिज्म क्या है? क्यों कर रहे हैं लोग इसे पसंद, जानिए कारण


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-what-is-sleep-tourism-why-are-people-so-fond-of-it-learn-the-reasons-ws-ln-9870501.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version