Home Astrology सास बात-बात में मारती हैं ताने, कड़वे बोल सुनकर पक गए हैं...

सास बात-बात में मारती हैं ताने, कड़वे बोल सुनकर पक गए हैं कान, करें पान के पत्ते से ये अचूक उपाय, बहू नहीं समझेंगी बेटी

0


Last Updated:

शादी के बाद ससुराल में नई बहू को एडजस्ट करने की चिंता होती है. खासकर, सास के साथ रिश्ता कैसा होगा, इसकी चिंता अधिक सताती है. सास-बहू का रिश्ता अहम होता है. कुछ सास अपनी बहू का बेटी की तरह प्यार करती हैं, तो कुछ…और पढ़ें

सास बात-बात में मारती हैं ताने, करें पान के पत्ते से ये अचूक उपाय समझेंगी बेटी

सास करेगी भरपूर प्यार, करें पान के पत्ते का ये उपाय.

हाइलाइट्स

  • सास-बहू का रिश्ता सुधारने के लिए करें पान के पत्ते का उपाय.
  • पान के पत्ते पर लिखें ये खास मंत्र.
  • सात बार उपाय करने से सास का व्यवहार बहू के साथ सुधर सकता है.

शादी होने के बाद जब एक लड़की अपना घर छोड़कर अपने ससुराल जाती है, तो उसके मन में कई ऐसे सवाल चल रहे होते हैं कि क्या वो अपने मायके से दूर ससुराल वालों के साथ एडजस्ट हो पाएगी. उसकी मां की तरह सास प्यार करेगी. क्या अपने ससुराल में खुश रह पाएगी. सास, ननद, देवर आदि के साथ रिश्ता कैसा होगा. क्या सास आपकी बात सुनेगी जैसे आपकी मां सुनती है. इन तमाम सवालों को लिए एक नई नवेली दुल्हन अपने ससुराल पहुंचती है, अपना नया जीवन शुरू करने. ससुराल में पति के बाद सास-बहू का रिश्ता सबसे अहम होता है. कुछ सास अपनी बहू का ख्याल बिल्कुल अपनी बेटी की तरह करती हैं. कभी भी अपनी बहू को उसके मायके की कमी महसूस नहीं होने देती.

वहीं, कुछ सास इसके उलट होती हैं. बहू को ऊंची आवाज में बोलती हैं. उसकी शिकायतें दूसरों से करती हैं. बहू के सारे कामों में कमियां ही निकालती हैं. कई जगह तो इससे भी बुरी स्थिति होती है, जहां एक सास अपनी बहू को काफी डरा-धमका कर रखती है. ऐसे में कुछ लड़कियां तो ससुराल छोड़ मायके पहुंच जाती हैं, लेकिन कुछ चुपचाप सबकुछ सहती रहती हैं.

एस्ट्रोलॉजर आचार्य रंजना के अनुसार, यदि आपकी सासू मां आपके साथ सही व्यवहार नहीं करतीं, बेटी की तरह नहीं समझती तो आप ये आसान सा उपाय करके देखें. आप चाहती हैं कि आपकी सास आपकी बात भी सुने-समझे, आपको बेटी की तरह प्यार दे, आपको उल्टा-सीधा ना बोलें, हर समय कमियां ना निकालें, उनका आपसे रिश्ता बेहतर हो जाए, तो ये अचूक उपाय करके देखें. इसका असर जल्द आपकी सासू मां के ऊपर होता दिखेगा और आपका रिश्ता भी मधुर हो जाएगा.

ऐसे ठीक करें अपनी सास का आपसे रिश्ता

इसके लिए आपको एक पान का पत्ता लेना है. पत्ते पर सबसे पहले अपनी सासू मां का नाम लिखें. फिर बीच में प्लस (+) का निशान बनाएं और फिर ‘वश्यम’ लिखें. अब इस पान के पत्ते को अपने बाईं हाथ में रखें और दाईं हाथ की हथेलियों से इसे बंद कर लें. अब आप “ॐ क्रीं क्रीं अपनी सासू मां नाम बोलें और फिर कालिकायै वश्यम स्वाहा मंत्र का उच्चारण करें. इस मंत्र को आप 31 बार जरूर जपें. अब इस पत्ते को ले जाकर रात के समय घर से दूर बीच चौराहे पर रखें और इसे कपूर रखकर जला दें. वापस आने लगें तो पीछे मुड़कर न देखें. यदि आप ये उपाय सात बार करेंगी तो आप पाएंगी कि आपकी सास का रिश्ता, व्यवहार आपके साथ धीरे-धीरे अच्छा होने लगा है. वे आपको बात-बात में टोकेंगी नहीं, डाटेंगी नहीं. घर में क्लेश, झगड़े नहीं होंगे.

नोट- ये उपाय तभी करें जब बहुत अधिक जरूरत हो. जब हद से ज्यादा आपकी सास आपसे बुरा या गलत व्यवहार करें. ससुराल में आपका जीना दूभर हो जाए. जिन लड़कियों के ससुराल में दिन रात क्लेश होता है, सास बहू को बेटी नहीं समझती हो, काफी परेशान करती हो, इन स्थितियों में आप ये उपाय करके देख सकती हैं.

इसे भी पढ़ें: नहाने, पोछे के पानी में डाल दें चुटकी भर ये सफेद चीज, दूर होगी कंगाली, मिलेगा खूब सारा पैसा, मिया बीवी भूल जाएंगे झगड़ना

homeastro

सास बात-बात में मारती हैं ताने, करें पान के पत्ते से ये अचूक उपाय समझेंगी बेटी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/is-your-mother-in-law-doesnt-behave-with-you-properly-relation-is-bitter-do-this-1-remedy-saas-ka-bahu-ke-sath-rishta-sudharne-ke-astrology-upay-9002648.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version