Home Astrology Basant Panchami: बसंत पंचमी पर जानें मूलांक 1 से 9 तक के...

Basant Panchami: बसंत पंचमी पर जानें मूलांक 1 से 9 तक के जातकों का भविष्य, आपके भाग्य में क्या? यहां देखें

0


Last Updated:

Basant Panchami Numerology : बसंत पंचमी पर मूलांक 1 से 9 तक के जातकों के लिए विशेष दिन रहेगा. धर्म-कर्म, सामाजिक कार्य, निवेश, पारिवारिक आयोजन और नए संबंध बनेंगे. मानसिक थकान के बाद शुभ समाचार मिलेगा.

बसंत पंचमी 2023: जानें मूलांक 1 से 9 के जातकों का भविष्यफल

हाइलाइट्स

  • बसंत पंचमी पर मूलांक 1 के जातक धर्म कर्म में रुचि लेंगे.
  • मूलांक 2 के जातक बड़े आयोजन का हिस्सा बनेंगे.
  • मूलांक 3 के जातक संपत्ति में निवेश कर अच्छा लाभ लेंगे.

Basant Panchami Numerology : बसंत पंचमी की पावन पर्व पर सभी लोगों के लिए कुछ ना कुछ विशेष करने का मौका होता है. लोगों में दिलचस्पी होती है कि आज के दिन क्या विशेष किया जाए. आज का दिन उनके लिए कैसा रहने वाला है. क्योंकि बसंत पंचमी अबूझ मुहूर्त होता है तो आज के दिन लोग वाहन खरीदना घरों में मांगलिक आयोजन और संपत्ति बच्चों के विद्यालयों में एडमिशन आदि के कार्यों को संपन्न करते हैं. अंकज्योतिष के आधार पर मूलांक 1 से मूलांक 9 तक लोगों का जीवन बसंत पंचमी पर कैसा रहने वाला है लिए विस्तार से जानते हैं.

कैसे जानें मूलांक : किसी भी मन की जिस भी तारीख को जातक पैदा होता है वह तारीख उसे व्यक्ति का मूलांक कहलाती है. जैसे किसी जातक का जन्म 2 मार्च को हुआ है तो उसका मूलांक 2 होगा. यदि किसी जातक का जन्म 23 तारीख को होता है तो उसका मूलांक 2 + 3 = 5 होगा. इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं.

Dakshinmukhi Hanuman: इस दिशा में रखें हनुमान जी के फोटो का मुंह, हर तरह की बुरी शक्तियों से होगी रक्षा

मूलांक 1 : बसंत पंचमी पर मूलांक 1 के जातकों का मन धर्म कर्म कार्यों में लगा रहेगा. अध्यात्म से संबंधित पौराणिक कथाओं में बहुत अधिक दिलचस्पी रहेगी.

मूलांक 2 : मूलांक 2 के जातक आज बसंत पंचमी के दिन किसी बड़े आयोजन का हिस्सा बनेंगे. नये लोगों के साथ संबंध बनेंगे.

मूलांक 3 : बसंत पंचमी पर मूलांक 3 के जातकों का निवेश करने का योग बन रहा है. नया घर अथवा गाड़ी आदि संपत्तियों में निवेश का योग है.

मूलांक 4 : मूलांक 4 के जातकों का मन आज सामाजिक कार्यों में लगेगा समाज सेवा से संबंधित कार्यों को काफी शिद्दत से करेंगे. सामाजिक रूप से मान सम्मान बढ़ेगा और दिन काफी अच्छा रहेगा.

मूलांक 5 : कार्यस्थल पर आपका आज बहुत अच्छा माहौल रहेगा. किसी नवीन जिम्मेदारी से मन प्रफुल्लित रहेगा. किसी धार्मिक का आयोजन का हिस्सा बनेंगे. आज के दिन पिकनिक का योग बन रहा है.

Mole significance: महिलाओं के शरीर पर तिल का होता है अलग-अलग महत्व! जानें शरीर पर तिल के रहस्य का क्या है मतलब

मूलांक 6 : मूलांक 6 के जातकों को समय का विशेष ध्यान रखना चाहिए. भावनात्मक कोई भी निर्णय न ले. पहले सोच विचार करें उसके बाद निर्णय करें. निवेश और नई डील में सोच समझ कर आगे बढ़ें.

मूलांक 7 : मूलांक 7 के जातकों के लिए पारिवारिक माहौल आज अच्छा रहेगा. कोई मांगलिक आयोजन भी हो सकता है. किसी धार्मिक आयोजन में आप मुख्य रूप से उपस्थित रह सकते हैं. संतान से सम्बंधित खुशखबर भी आज आपको प्राप्त होगी.

मूलांक 8 : सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन विशेष शुभ रहेगा. गरीब दीन हीन लोगों की सेवा में आज आपका दिन गुजर सकता है. किसी गरीब की मदद करके आज आप अपने आप को कृतार्थ महसूस करेंगे. आज के दिन आपको विशेष दुआएं प्राप्त होगी.

मूलांक 9 : किसी धार्मिक आयोजन की वजह से पूरे दिन व्यस्तता बनी रहेगी एवं फिजूल खर्ची भी हो सकती है. घर में लोगों का आना-जाना लगा रहेगा. मानसिक रूप से थकान के बाद आपको शुभ समाचार की प्राप्ति होगी.

homeastro

बसंत पंचमी 2023: जानें मूलांक 1 से 9 के जातकों का भविष्यफल


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-know-your-day-according-to-your-birth-number-on-basant-panchami-know-more-about-your-mulank-9002415.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version