Home Astrology सिंदूर का फैलना या मरा चूहा दिखना, जिंदगी में होने वाली ये...

सिंदूर का फैलना या मरा चूहा दिखना, जिंदगी में होने वाली ये छोटी-छोटी घटनाएं देती हैं अशुभ संकेत, बुरे प्रभावों से पहले करें ये उपाय

0


हाइलाइट्स

सिंदूर का फैलना शुभ नहीं माना गया है. महिलाएं इस सिंदूर से मांग ना भरें.

Sign Of Bad Luck : हर व्यक्ति की जिंदगी में कोई ना कोई दिन ऐसा होता है जब उसे छोटी छोटी घटनाएं होते दिख जाती हैं. किसी चीज का टूटना, किसी छोटे जीव का मरना या किसी शुभ चीज का फैलना या नष्ट होना. ऐसी सभी चीजों को हम अनदेखा कर देते हैं क्योंकि हमें लगता है कि ये चीजें सामान्य हैं लेकिन ज्योतिष शास्त्र में इन घटनाओं को गंभीरता से लिया जाता है क्योंकि ये घटनाएं हमें कई बुरे संकेत देती हैं. आइए इन घटनाओं के बारे में जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से साथ ही जानते हैं इनके अशुभ प्रभाव से बचने के लिए कुछ उपाय.

सिंदूर का फैलना
कई बार आप घर में कोई काम कर रहे होते हैं और आपसे सिंदूर फैल जाता है. इसको लेकर अलग अलग विचार मन में आते हैं. लेकिन ज्योतिष शास्त्र में सिंदूर का फैलना शुभ नहीं माना गया है. यदि ऐसा कभी होता है तो महिलाएं इस सिंदूर से मांग ना भरें और उसके अशुभ प्रभावों से बचने के लिए ए​क डिब्बी में भरकर किसी पीपल के पेड़ के नीचे रख आएं.

कांच का टूटना
कई बार ऐसा होता है कि आप किसी शुभ कार्य के लिए जा रहे होते हैं और उसी समय अचानक कांच की कोई भी वस्तु टूट जाती है. इसे भी अशुभता से जोड़कर देखा जाता है और कहा जाता है कि यह आपके कार्य में बाधा बन सकती है. ऐसे में आपको किसी तरह के नुकसान से बचने के लिए वहां से तुरंत नहीं जाना चाहिए और भगवान शिव पर सफेद रंग के फूल चढ़ाना चाहिए.

बालों को लांघना
घरों में महिलाओं के लंबे बालों का टूटकर गिरना सामान्य बात है, लेकिन कई ऐसे बालों के गुच्छे आपको बा​हर भी मिल जाते हैं. ऐसा माना जाता है कि इन्हें कभी भी लांघना नहीं चाहिए. क्योंकि, ऐसा करने से किसी और की बला आप पर आ जाती है. वहीं लोक मान्यता यह भी है कि अपने बालों को गुच्छा बनाकर उसमें थूक कर फेंकना चाहिए.

मरे हुए चूहे का दिखना
कई बार आप घर से बाहर निकलते हैं और आपको मरा हुआ चूहा सड़क पर दिख जाता है. चूंकि, चूहे को भगवान गणेश की सवारी माना जाता है ऐसे में आपको कभी भी खुद से नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए. वहीं जब कभी आपको मरा चूहा दिखाई दे तो गणेश जी को पीले रंग का गेंदे का फूल अर्पित करना चाहिए.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/inauspicious-sign-bring-bad-luck-try-these-astro-tips-to-get-rid-of-many-problems-8812667.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version