Last Updated:
वजन घटाने के लिए जीरा वॉटर धीरे और सुरक्षित असर देता है, जबकि Apple Cider Vinegar तेज परिणाम देता है. विशेषज्ञों के अनुसार, दोनों के सेवन का तरीका अलग है.
वजन घटाने के लिए आजकल लोग तरह-तरह के नेचुरल ड्रिंक्स ट्राय कर रहे हैं. इनमें से सबसे लोकप्रिय हैं जीरा वॉटर (Cumin Water) और एप्पल साइडर विनेगर (Apple Cider Vinegar). दोनों ही पेय अपने-अपने फायदे के लिए मशहूर हैं, लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर वजन घटाने में कौन ज्यादा असरदार है? विशेषज्ञों के अनुसार, इन दोनों में मौजूद गुण अलग-अलग तरीके से फैट बर्निंग, पाचन और मेटाबॉलिज्म को प्रभावित करते हैं. आइए जानते हैं किसका असर ज्यादा तेज होता है और कैसे इनका सेवन करना चाहिए.
दूसरी ओर, एप्पल साइडर विनेगर (ACV) हाल के वर्षों में वेट लॉस के लिए ट्रेंड बन चुका है. इसमें मौजूद एसीटिक एसिड (Acetic Acid) शरीर की फैट स्टोरेज को कम करने में मदद करता है और भूख को दबाने का काम करता है. यह इंसुलिन के स्तर को संतुलित रखता है जिससे ब्लड शुगर नहीं बढ़ता और ओवरईटिंग की संभावना घट जाती है. एप्पल साइडर विनेगर को सही तरीके से लेना बहुत जरूरी है क्योंकि यह बहुत स्ट्रॉन्ग होता है. इसे सीधे पीने के बजाय एक गिलास गुनगुने पानी में 1 टेबलस्पून ACV मिलाकर खाली पेट या खाने से 30 मिनट पहले लेना चाहिए. ध्यान रहे कि इसका अधिक सेवन पेट में जलन या दांतों के इनैमल को नुकसान पहुंचा सकता है, इसलिए सीमित मात्रा में ही पिएं.
कौन ज्यादा असरदार है?
अगर तुलना करें तो जीरा वॉटर शरीर को धीरे-धीरे और सुरक्षित तरीके से डिटॉक्स करता है और लंबे समय में वेट लॉस के लिए बेहतर माना जाता है, जबकि एप्पल साइडर विनेगर तेजी से परिणाम दिखा सकता है लेकिन हर किसी के लिए उपयुक्त नहीं है. जिन लोगों को एसिडिटी या गैस की समस्या है, उनके लिए जीरा वॉटर ज्यादा फायदेमंद रहेगा. वहीं जो लोग फास्ट रिजल्ट चाहते हैं और जिनका पाचन सामान्य है, वे सीमित मात्रा में ACV का सेवन कर सकते हैं.
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-which-is-better-for-weight-loss-jeera-water-or-apple-cider-vinegar-ws-ekl-9703863.html