Home Astrology सिर्फ पूजा से नहीं जाता पितृ दोष, पीढ़ी दर पीढ़ी रहता है...

सिर्फ पूजा से नहीं जाता पितृ दोष, पीढ़ी दर पीढ़ी रहता है प्रभाव, जानें सही समाधान, वरना बरकत को तरस जाएंगे!

0


Last Updated:

Pitra Dosh Upay: रांची के ज्योतिषाचार्य का कहना है कि पितृ दोष का समाधान सिर्फ पूजा नहीं है. पितृ दोष का प्रभाव पीढ़ियों तक रहता है. अगर इसका सही समाधान नहीं किया गया तो पीढ़ियां द्ररिद्रता, गरीबी, कलह से परेशान …और पढ़ें

X

पीढ़ी दर पीढ़ी, दरिद्रता गरीबी और कलह जैसी चीज भोगते हैं ऐसे परिवार, कारण सुनकर

हाइलाइट्स

  • पितृ दोष का समाधान सिर्फ पूजा नहीं
  • पितृ दोष का प्रभाव पीढ़ियों तक रहता है.
  • तर्पण, पिंडदान के अलावा करें ये काम

रांची. कुछ ऐसे घर-परिवार होते हैं, जहां कई पीढ़ियों से बरकत नहीं होती. परिवार के लोग चाहे जितनी मेहनत कर लें उन्नति नहीं होती. अगर तरक्की होती है तो उसके साथ कर्ज भी बढ़ता है. ऐसी स्थिति बन जाती है कि बिना कर्ज लिए काम नहीं होता. साथ ही, ऐसे घर के बच्चों के संस्कार ठीक नहीं हो पाते. वो नालायक निकल जाते हैं. ऐसा पीढ़ी दर पीढ़ी होता है.

रांची के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य ने बताया कि अगर ऐसी स्थिति किसी घर-परिवार में है तो भीषण पितृ दोष है. आचार्य बताते हैं कि इस कारण एक समय बाद पीढ़ी भी खत्म हो जाती है. ज्योतिषाचार्य संतोष कुमार चौबे ( रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) बताते हैं कुछ परिवार ऐसे होते हैं, जिकनी पीढ़ी दर पीढ़ी नालायक निकलती जाती है. बरकत नहीं हो पाती. इसका मुख्य कारण पितृ दोष है.

इसलिए नहीं होती बरकत..
माता-पिता और पूर्वजों के साथ बहुत ही बुरा व्यवहार किया जाता है या कई बार श्रापित योग भी होता है, यानी कोई पूर्वज ऐसे हैं जो काफी तड़पे हों या ऐसे माता-पिता जिनको काफी रुलाया गया हो. अगर उन्होंने श्राप दे दिया हो तो फिर उस घर की पीढ़ी दर पीढ़ी धक्के खाती है और बरकत कभी नहीं होता है.

ऐसे बनता है दोष..
आगे बताया, अगर पितृ दोष का समाधान न किया जाए, तब तक बरकत होनी मुश्किल है. हालांकि, मां-बाप अपने बच्चों को श्राप नहीं देते, लेकिन अगर किसी घर में उनको प्रताड़ित किया जाए या रुलाया जाए तो तो प्रकृति उसका हिसाब जरूर करती है. ऐसे में उस घर की बरकत रुक जाती है. अगर अपने पूर्वजों का श्राद्ध, पिंडदान ठीक से नहीं किया है तो भी यह स्थिति देखने को मिलती है.

जान लें समाधान
ज्योतिषाचार्य के अनुसार, पितृ के लिए पूजा की जाती है, तर्पण किया जाता है. उनके नाम से दान किया जाता है. इसके अलावा, अगर घर के किसी सदस्य की कुंडली में पितृ दोष या श्रापित योग है तो माता-पिता के प्रति या फिर घर के पूर्वज के प्रति एकदम श्रद्धा का भाव रखें. उनकी सेवा करें. इससे बहुत जल्दी आराम मिलेगा. इससे बरकत और भी जल्दी होगी. अगर आप ज्योतिषाचार्य से परामर्श लेना चाहते हैं तो रांची के पंचवटी प्लाजा में यह बैठते हैं. इस नंबर पर 6200403916 संपर्क कर सकते हैं.

homeastro

सिर्फ पूजा से नहीं जाता पितृ दोष, पीढ़ी दर पीढ़ी रहेगा प्रभाव, जानें सही समाधान

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-pitra-dosh-not-go-away-just-by-worship-effect-remains-from-generation-know-right-solution-local18-9062435.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version