Home Astrology स्त्री और पुरुष किस उंगली में धारण करें चांदी का छल्ला? प्रेमानंद...

स्त्री और पुरुष किस उंगली में धारण करें चांदी का छल्ला? प्रेमानंद महाराज ने बताए इससे होने वाले फायदे, कैसा हो ये छल्ला

0



हाइलाइट्स

हर कोई प्रेमानंद महाराज की दी हुई सीख को अपने जीवन में उतार कर आगे बढ़ते हैं.सोशल मीडिया पर प्रेमानंद महाराज का सत्संग लगातार वायरल होता रहता है.

Benefits of Wearing Silver Ring : सोशल मीडिया पर प्रेमानंद महाराज का सत्संग लगातार वायरल होता रहता है. देश के कोने-कोने से भक्त जाकर उनके दर्शन करते हैं और उनके द्वारा सत्संग में बताई गई बातों पर भी अमल करते हैं. प्रेमानंद महाराज ने बताया कि चांदी का छल्ला पहनना बहुत ही शुभ माना गया है. इससे भगवान खुश होते हैं और सुख समृद्धि की कामना भी लोगों की पूर्ण हो जाती हैं. चांदी का छल्ला चंद्रमा का कारक है. इसे धारण करने से सूर्य और शनि की स्थिति मजबूत होती है. साथ ही इससे भाग्य भी मजबूत होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चांदी के छल्ले से राहु ग्रह दोष से मुक्ति मिल सकती है और मन शांत होता है. लेकिन ध्यान रहे कि ये चांदी का छल्ला बिना जोड़ का होना चाहिए और इसे अंगूठे में पहना जाता है.

भक्त ने किया सवाल
प्रेमानंद महाराज से एक भक्त ने सवाल किया, सवाल में चांदी का छल्ला स्त्री और पुरुष को किस हाथ में पहनना चाहिए उसके बारे में प्रेमानंद महाराज से पूछा तब उनका जवाब देते हुए महाराज ने बताया. प्रेमानंद महाराज ने बताया कि चांदी का छल्ला पहनना बहुत ही शुभ माना गया है. इससे सुख समृद्धि की कामना भी लोगों की पूर्ण हो जाती हैं.

किस उंगली में करें धारण?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चांदी का छल्ला महिलाओं को बाएं हाथ के अंगूठे में और पुरुषों को दाएं हाथ अंगूठे में धारण करना चाहिए. ऐसा करने से वैभव और विलासिता के ग्रह शुक्र को मजबूती मिलती है. ये छल्ला धन आकर्षित करता है.

बिना जोड़ का हो छल्ला
प्रेमानंद महाराज ने बताया कि चांदी का छल्ला बिना जोड़ का होना चाहिए, जिसे अंगूठे में पहना जाता है. महिलाओं को इसे बाएं हाथ में और पुरुषों को दाएं हाथ में धारण करना चाहिए. चांदी का छल्ला चंद्रमा का कारक है.

कौन हैं प्रेमानंद महाराज
प्रेमानंद महाराज वृंदावन में रहते हैं और राधा रानी के बहुत बड़े भक्त हैं. वे एक प्रख्यात संत और मोटीवेशनल स्पीकर हैं. उनके दर्शन को लंबी-लंबी कतार लगती हैं. भक्तों को कई घंटे इनका इंतजार करना पड़ता है. प्रेमानंद महाराज की एक झलक पाने के लिए भक्त लालायित रहते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/premanand-maharaj-told-which-finger-to-wear-silver-ring-know-benefits-2-8926759.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version