Home Astrology Pisces Annual Horoscope 2025: मीन राशिवालों को नए साल में संतान प्राप्ति...

Pisces Annual Horoscope 2025: मीन राशिवालों को नए साल में संतान प्राप्ति के योग, भाई-बहनों में बढ़ेगा मेलजोल, पढ़ें वार्षिक राशिफल

0



Pisces Annual Horoscope 2025: नए साल 2025 का शुभारंभ कुछ ही दिन शेष बचे हैं. ऐसे में हर व्यक्ति को नए साल से ढेरों उम्मीदें होती हैं. वह चाहता है कि उसकी इनकम और करियर में तरक्की हो, सेहत अच्छी रहे, लव लाइफ मजबूत और रोमांटिक हो, दांपत्य जीवन खुशहाल हो, परिवार में सुख और शांति रहे. लेकिन सभी लोगों को सभी चीजें नहीं मिल पाती हैं. हर व्यक्ति के राशि पर ग्रहों का शुभ और अशुभ प्रभाव पड़ता है, जिससे उसे अच्छा या बुरा फल मिलता है. आप जानना चाहते हैं कि नए साल 2025 में आपकी इनकम, करियर, लव, शिक्षा और सेहत कैसी रहेगी? जानने के लिए पढ़ें ज्योतिषी चिराग दारूवाला का ये वार्षिक राशिफल-

मीन राशि

गणेशजी कहते हैं कि यह वर्ष इस राशि के जातकों के लिए अनुकूल रहेगा. बड़े लाभ की स्थितियां बन सकती हैं. अटके हुए धन या बड़ी आय के कारण बड़े आर्थिक लाभ की स्थितियां बन सकती हैं. घर में मांगलिक कार्य भी हो सकते हैं. देश-विदेश की यात्रा का अवसर मिल सकता है. यदि जातक प्रयास करे तो विदेश से भी लाभदायक स्थितियाँ बना सकता है. यदि जातक योजनाबद्ध तरीके से कार्य करे तो आर्थिक उन्नति के साथ-साथ बड़े लाभ की स्थिति भी बन सकती है. संगीत में रुचि बढ़ेगी.

परिवार में बढ़ेगा मेलजोल

भाई-बहनों से मेलजोल बढ़ेगा. कर्ज के लेन-देन में भी अनुकूल स्थितियां बनेंगी. सामाजिक गतिविधियों में भी जातक का मान-सम्मान बढ़ेगा. संतान पक्ष से भी अनुकूल स्थितियां बनेंगी. विरोधियों का दबाव कम होगा या विरोधी परास्त होंगे. दाम्पत्य जीवन में खुशनुमा माहौल रहेगा. स्वास्थ्य भी अनुकूल रहेगा. विद्यार्थियों के लिए यह समय अनुकूल है. शिक्षा के क्षेत्र में विशेष उन्नति की संभावना बन सकती है. नौकरीपेशा लोगों को भी प्रमोशन आदि का लाभ मिल सकता है. व्यापार से जुड़े लोगों के लिए भी यह वर्ष अनुकूल रहेगा. वर्ष की शुरुआत में परिवार में किसी शुभ कार्य की योजना बन सकती है.

संतान सुख मिलने के योग

वर्ष की शुरुआत में आपकी मुलाकात किसी पुराने मित्र से होगी, जिनसे मिलकर आपकी पुरानी यादें ताजा हो सकती हैं. इस समय आपको संतान का सुख प्राप्त होगा. मार्च में आप अपने परिवार की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे. अप्रैल में आपको परिवार के सदस्यों के साथ लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है. यदि माता के साथ किसी तरह के मतभेद हैं तो वर्ष के मध्य में वे दूर हो जाएंगे. सितंबर के महीने में परिवार में सामंजस्य बना रहेगा.

प्रेम जीवन में सुधार होगा

वर्ष के अंत में माता-पिता की मदद से कोई पुराना मसला सुलझ जाएगा. इस वर्ष आपको अपने प्रेम जीवन में सुधार देखने को मिलेगा. यदि आपका लव पार्टनर किसी बात पर आपसे नाराज है तो वर्ष के पहले महीने में उसका गुस्सा दूर हो सकता है. आपको अपने प्रियतम के साथ रोमांस करने का भरपूर अवसर मिलेगा. साथ ही किसी बात को लेकर आपका उनसे झगड़ा भी हो सकता है. ध्यान रखें कि बात आगे न बढ़े. वर्ष के अंत में व्यस्तता के कारण आप अपने पार्टनर को पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगे.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/annual-horoscope-pisces-yearly-horoscope-2025-meen-rashifal-astrological-predictions-career-wealth-family-love-life-finance-and-more-8926720.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version