Home Dharma Vastu tips for mirror placement। दर्पण वास्तु टिप्स, घर में दर्पण लगाने...

Vastu tips for mirror placement। दर्पण वास्तु टिप्स, घर में दर्पण लगाने के नियम

0


Vastu Tips For Mirror: हर इंसान चाहता है कि उसका घर सिर्फ दिखने में सुंदर न लगे, बल्कि उसमें खुशहाली और पॉजिटिविटी भी बनी रहे. घर का माहौल ऐसा हो जिसमें रहते हुए मन को सुकून मिले और जीवन में तरक्की के रास्ते खुलें. इसके लिए लोग तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं-कभी पौधे लगाते हैं, कभी सजावट बदलते हैं और कभी खास तरह की लाइटिंग का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर में साधारण-सा दर्पण भी आपकी जिंदगी में बड़ा बदलाव ला सकता है? वास्तु शास्त्र में दर्पण को सिर्फ सजावट का सामान नहीं, बल्कि ऊर्जा का स्त्रोत माना गया है. सही जगह और सही दिशा में रखा दर्पण घर में खुशहाली, धन और पॉजिटिव एनर्जी को दोगुना कर देता है. तो चलिए जानते हैं ज्योतिषाचार्य अंशुल त्रिपाठी से वास्तु शास्त्र के अनुसार दर्पण लगाने के 7 ऐसे चमत्कारी तरीके, जिन्हें अपनाकर आप अपने घर का माहौल बदल सकते हैं.

वास्तु में दर्पण का महत्व
वास्तु शास्त्र मानता है कि दर्पण किसी भी चीज़ की ऊर्जा को बढ़ा देता है, अगर यह सूरज की रोशनी, सुंदर पौधे या सकारात्मक माहौल को दिखाता है, तो पॉजिटिविटी फैलती है. वहीं, टूटा सामान, गंदगी या नकारात्मक माहौल दिखाने वाला दर्पण घर में अशांति और तनाव ला सकता है. इसलिए दर्पण की दिशा, जगह और उसकी स्थिति पर खास ध्यान देना जरूरी है.

दर्पण लगाने के 7 चमत्कारी तरीके
1. लिविंग रूम में दर्पण
लिविंग रूम घर का चेहरा होता है, अगर यहां दर्पण इस तरह लगाया जाए कि वह नेचुरल लाइट, पौधे या खूबसूरत पेंटिंग को दिखाए, तो कमरे का माहौल खुला और स्वागतयोग्य लगता है.

2. डाइनिंग एरिया में दर्पण
खाने की टेबल के सामने या साइड में दर्पण लगाना बेहद शुभ माना जाता है. यह खाने की थाली को प्रतिबिंबित करता है और मान्यता है कि इससे धन और खुशहाली दोगुनी होती है.

3. उत्तर और पूर्व दिशा में दर्पण
वास्तु के अनुसार, उत्तर और पूर्व दिशाएं तरक्की और पॉजिटिव एनर्जी से जुड़ी मानी जाती हैं. यहां दर्पण लगाने से घर में बढ़ोतरी और सफलता के रास्ते खुलते हैं.

4. खिड़की या बालकनी के पास
अगर दर्पण को खिड़की या बालकनी के पास लगाया जाए, तो यह सूरज की रोशनी को घर में फैलाता है. इससे पूरे घर में ताजगी और ऊर्जा बनी रहती है.

5. बेडरूम में दर्पण से बचें
बेडरूम में दर्पण लगाना वास्तु के हिसाब से सही नहीं माना जाता. यह नींद में परेशानी, अनबन और तनाव का कारण बन सकता है, अगर लगाना ही हो तो उसे ढककर रखें.

6. मुख्य दरवाजे के सामने दर्पण न लगाएं
घर के मेन गेट के सामने दर्पण लगाने से सकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश करने से पहले ही लौट जाती है. इसलिए इस गलती से बचें.

7. दर्पण हमेशा साफ और सही रखें
टूटा, धुंधला या दागी दर्पण नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है. दर्पण हमेशा चमकदार और साफ होना चाहिए. साथ ही फ्रेम भी लकड़ी या धातु का होना बेहतर माना जाता है.

mirror

दर्पण का सही प्रकार और रखरखाव
1. साइज: मीडियम बेहतर है, बहुत बड़ा लगाने से पहले सोचें.
2. ऊंचाई: 4-5 फीट की ऊंचाई सबसे उपयुक्त रहती है.
3. फ्रेम: लकड़ी या धातु का फ्रेम शुभ होता है, फ्रेमलेस दर्पण से बचें.
4. सफाई: दर्पण को हमेशा साफ और चमकदार रखें.
5. संख्या: जरूरत और जगह के हिसाब से दर्पण लगाएं, ज्यादा दर्पण घर को भारी बना सकते हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version