Last Updated:
Holika Dahan 2025 Upay: होलिका दहन का पर्व इस बार 13 मार्च यानी आज मनाया जा रहा है और यह दिन ज्योतिष उपाय के लिए बेहद खास माना जाता है. होलिका दहन के दिन अगर नारियल के कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो जीवन में कभी कि…और पढ़ें

होली की रात नारियल के ये 4 उपाय बदल देंगे आपकी जिंदगी
हाइलाइट्स
- होलिका दहन पर नारियल के उपाय करें
- नारियल से रोग व दोष दूर होंगे
- मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी, आर्थिक तंगी दूर होगी
हिंदू धर्म में होली का पर्व बहुत धूमधाम से मनाया जाता है और इस पर्व की तैयारियां महीने भर पहले से शुरू हो जाती हैं. हर वर्ष फाल्गुन पूर्णिमा के दिन होलिका दहन किया जाएगा और इस बार यह शुभ तिथि 13 मार्च यानी आज है. होली की रात तंत्र मंत्र के लिए बेहद खास मानी जाती है और नकारात्मक शक्तियां ज्यादा प्रभावी रहती हैं. तंत्र शास्त्र के अनुसार, होली की रात अगर नारियल के कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो धन धान्य की कमी नहीं होती है और माता लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होती हैं. साथ ही सभी तरह के रोग व दोष से मुक्ति मिलेगी और भाग्य का भी पूरा साथ मिलेगा. आइए जानते हैं नारियल के इन खास ज्योतिष उपाय के बारे में…
इस उपाय से रोग व दोष होंगे दूर
होलिका दहन की रात को एक पानी वाला नारियल लें और उस नारियल को किसी रोगी या पीड़ित व्यक्ति के उपर से सात या 21 बार घड़ी की सुई की दिशा की तरफ वार लें. फिर उसे होलिका की आग में डाल दें और सात बार परिक्रमा करें. ऐसा करने से सभी तरह के रोग व दोष दूर होंगे और नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव भी खत्म हो जाएगा.
इस उपाय से मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न
होलिका दहन के दिन एक नारियल लें और उसको ऊपर से फोड़ लें, फिर उसमें मिसरी और घी भर दें. इसके बाद सभी सदस्यों के सिर पर नारियल रखकर होलिका दहन की अग्नि में अर्पित कर दें. नारियल चढ़ाने के बाद 11 बार परिक्रमा करें और हाथ जोड़कर प्रार्थना भी करें. ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होंगी, जिससे आर्थिक तंगी दूर होगी और धन धान्य की कमी नहीं होगी.
इस उपाय से नौकरी व कारोबार की समस्या होगी दूर
अगर आपके बने बनाए कार्य बिगड़ रहे हैं या फिर कुंडली में राहु दोष है तो एक नारियल का गोला लेकर उसमें अलसी का तेल भर लें और थोड़ा सा गुड़ भी डाल दें. इसके बाद नारियल को जलती हुई होलिका में डाल दें. ऐसा करने से आपके सभी काम सफल होंगे और नौकरी व कारोबार में चल रही परेशानियां दूर होंगी. साथ ही राहु की वजह से जो भी परेशानी चल रहीं थी, उनका अंत होगा.
इस उपाय से सभी रुकावट होंगी दूर
होलिका दहन की रात परिवार में जितने सदस्य हों, उतने सूखे नारियल लें और उनको अग्नि में अर्पित कर दें. मान्यता है कि ऐसा करने से नकारात्मक शक्तियां अग्नि में जलकर भस्म हो जाती हैं और घर के सदस्यों पर लगी बुरी नजर, रोग, दोष भी दूर हो जाता है. साथ ही अगर आप नारियल के साथ कपूर को भी होलिका दहन की अग्नि में डालते हैं तो ऐसा करने से आपके जीवन में आ रहीं सभी रुकावट दूर होंगी.
March 09, 2025, 12:49 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-holika-dahan-2025-nariyal-ke-totake-or-upay-do-these-astro-remedies-of-coconut-on-holika-dahan-night-for-money-and-success-9088016.html