Home Astrology 1, 2 या 3 नहीं…कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर होने के ये...

1, 2 या 3 नहीं…कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर होने के ये 5 बड़े संकेत, मजबूत करने के लिए करें 5 उपाय, वरना…

0


Last Updated:

Strengthen Shukra Grah: ज्योतिष शास्त्र में ग्रह का भी जिक्र किया गया है. इससे जातक के भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में जानकारी की जाती है. शुक्र ग्रह भी ऐसे ही ग्रहों में से एक है. शुक्र ग्रह सुख और सुव…और पढ़ें

1, 2 या 3 नहीं...कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर होने के 5 बड़े संकेत, मजबूत कर

ऐश्वर्य और धन के कारक शुक्र को मजबूत करने के उपाय. (Image- Canva)

हाइलाइट्स

  • शुक्र ग्रह कमजोर होने से दांपत्य जीवन में दिक्कतें आती हैं.
  • शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए शुक्रवार का व्रत करें.
  • शुक्र मंत्र का 108 बार जाप करने से शुक्र प्रबल होता है.

Shukra Grah: सनातन धर्म में ज्योतिष शास्त्र का विशेष महत्व है. इससे जातक के भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में जानकारी की जाती है. इसमें ग्रहों के गोचर से लेकर इसके शुभ-अशुभ प्रभावों का भी जिक्र होता है. बता दें कि, ग्रह किसी भी जातक की कुंडली में कमजोर होने पर अशुभ फलदायी होते हैं. ऐसे ही एक ग्रह का नाम है शुक्र. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को ऐश्वर्य, धन, वैभव और सुख-सुविधाओं का कारक माना गया है. यह वृष और तुला राशि का स्वामी ग्रह है.

ज्योतिषविदों की मानें तो कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत होने पर सुख-सुविधाओं में कमी नहीं रहती है, प्रेम संबंध मजबूत रहते हैं. वहीं, शुक्र कमजोर होने पर दांपत्य जीवन सफल नहीं होता है. साथ ही, सेहत संबंधी कई परेशानियां भी हो सकती हैं. अब सवाल है कि कैसे जानें कि कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर है? शुक्र ग्रह मजबूत करने के लिए क्या करें? इस बारे में Bharat.one को बता रहे हैं गाजियाबाद प्रतापविहार के ज्योतिषाचार्य राकेश चतुर्वेदी-

कुंडली में कमजोर शुक्र के खास संकेत

ग्रह क्लेश: यदि आप विवाहित हैं तो शुक्र कमजोर होने से आपका दांपत्य जीवन सुखी नहीं रहता है. विवाह के बाद भी व्यक्ति के दूसरी महिलाओं से संबंध हो सकते हैं.

संतान सुख न मिलना: शुक्र के कमजोर होने से व्यक्ति को संतान का सुख नहीं मिल पाता है क्योंकि उसे वीर्य दोष हो सकता है.

विश्वासघात: कमजोर शुक्र वाले जातकों की लव लाइफ सफल नहीं हो पाती है. उनको बार बार विश्वासघात का सामना करना पड़ सकता है.

बीमारियां: यदि आपको स्किन से जुड़ी समस्याएं हैं तो आपका शुक्र कमजोर है. इसके अलावा आंख, पेशाब, आंत, पैर, किडनी या शुगर से जुड़ी बीमारी हो सकती है.

सुविधाओं की कमी: जिनका शुक्र कमजोर होता है, उनके पास धन, सुख, सुविधाओं का अभाव रहता है. आत्मविश्वास कमजोर होता है. यश और कीर्ति प्राप्त नहीं होती है.

शुक्र ग्रह को मजबूत करने के उपाय

ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, शुक्र ग्रह को मजबूत करने का सबसे आसान उपाय है शुक्रवार का व्रत. आप इस व्रत से शुक्र की स्थिति को अच्छा कर सकते हैं. वहीं, पूजा के समय शुक्र के मंत्र शुं शुक्राय नम: या ॐ द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम: का कम से कम 108 बार जाप करें. इससे भी शुक्र प्रबल होगा. इस दिन भोजन में आप दूध, दही, चावल, शक्कर आदि उपयोग करें. इसके अलावा, शुक्रवार की पूजा के बाद किसी गरीब ब्राह्मण को सफेद वस्त्र, सुगंधित वस्तुएं, सौदर्य सामग्री, इत्र आदि का दान कर सकते हैं.

homedharm

1, 2 या 3 नहीं…कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर होने के 5 बड़े संकेत, मजबूत कर


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/5-astrology-signs-of-weak-venus-in-kundali-follow-these-tips-for-strengthen-shukra-grah-sukra-mazboot-karne-ke-upay-9054220.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version