Home Astrology 1, 2 या 4 अनंत चतुर्दशी पर जलाएं कितने दीये, जीवन से...

1, 2 या 4 अनंत चतुर्दशी पर जलाएं कितने दीये, जीवन से कष्ट-परेशानियां हो जाएंगी दूर, घर आएंगी खुशियां

0


हाइलाइट्स

अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु की प्र​तिमा के सामने एक दीया जरूर जलाना चाहिए.इससे आपके घर में मौजूद नकारात्मकता दूर होती है.

Ganesh Utasav 2024 : हिन्दू पंचांग के छठवें महीने भाद्रपद में शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को बेहद खास माना गया है. इस दिन गणेश उत्सव का समापन होता है और घर में दस दिनों से स्थापित भगवान गणपति का विसर्जन किया जाता है. इसके अलावा इस दिन भगवान विष्णु के अनंत रूपों की पूजा भ की जाती है. मान्यता है कि, इस पूजा से अनंत सुखों की प्राप्ति होती है. भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार इस दिन दीया जलाना बेहद शुभ है, इससे आपके जीवन से सभी तरह के कष्ट और परेशानियां खत्म हो जाती हैं लेकिन इन दीयों की संख्या कितनी होना चाहिए आइए जानते हैं इस आर्टिकल में.

अनंत चतुर्दशी के दिन जलाएं कुल 4 दीये
1. अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु की प्र​तिमा के सामने एक दीया जरूर जलाना चाहिए. इससे आपके घर में मौजूद नकारात्मकता दूर होती है और सुख-समृद्धि आती है लेकिन ध्यान रहे आपको घी का दीया जलाना है.

2. इस दिन अपने घर के मुख्य द्वारा पर भी एक दीया जलाकर रखना चाहिए. इस दीया में आप सरसों का तेल या तिल का तेल ही डालें. इस तरह दीया जलाने से आपके घर के वास्तु दोष दूर होंगे और घर में शांति रहेगी.

3. अनंत चतुर्दशी के खास दिन पर आपको एक दीया किचन में भी जलाना चाहिए. चूंकि यहां माता अन्नपूर्णा का वास होता है, ऐसे में यहां दीया जलाने से आपके घर में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं रहेगी.

4. तुलसी के पौधे को पवित्र, पूजनीय और भगवान विष्णु का प्रिय माना गया है. ऐसे में अनंत चतुर्दशी के दिन आपको एक दीया तुलसी के पौधे के पास भी जलाना चाहिए. इससे आप पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा बरसेगी.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/ganesh-utasav-2024-how-many-deepak-lightening-on-anant-chaturdashi-par-kitne-diye-jalayen-8690634.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version